होम / Electric vehicle: अब किराये पर भी उपलब्ध होगा ई-वाहन, भागने की कोशिश करने पर कार हो जाएगी लॉक

Electric vehicle: अब किराये पर भी उपलब्ध होगा ई-वाहन, भागने की कोशिश करने पर कार हो जाएगी लॉक

• LAST UPDATED : September 10, 2022
Electric vehicle:

नई दिल्ली: अब इलेक्ट्रिक वाहन भी मिलेगा किराए पर। तय किए गए शुल्क की भुगतान करके आप ई-वाहन से अपना सफर तय कर सकते हैं। इसकी  शुरुआत दिल्ली-जयपुर ई-हाईवे पर शुरू होने वाली है। यूरोपीय देशों की तर्ज पर मिलने वाली इस सुविधा को शुरू करने से पहले हाईवे की जियोफेंसिंग की जाएगी। इसमें खास यह है कि अगर किसी व्यक्ति ने किराये की कार लेकर भागने की कोशिश की तो यह तयशुदा सड़क के दायरे से बाहर निकलते ही लॉक हो जाएगी।

4 पहलुओं का होगा अध्ययन

नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल (NHEV) ने इंडिया गेट के सामने से दिल्ली से जयपुर हाईवे पर दो ई-बसों को ट्रायल रन के भेजा है। इससे पहले दिल्ली से आगरा के बीच ई बसों का ट्रायल हुआ था। एनएचईवी के परियोजना निदेशक अभिजीत सिन्हा ने कहा है कि ट्रायल के समय हाईवे पर चार पहलुओं का अध्ययन किया जाएगा।

इन चीजों का होगा अध्ययन

इसमें डीजल बसों की तुलना में एक सीट का किराया, एक ई-कार या एसयूवी का एक दिन का किराया, एक किमी तक ई-हाईवे तैयार करने की लागत और एक वर्ष में इसपे चलने वाले वाहनों से कार्बन उत्सर्जन और प्रदूषण में कमी का अध्ययन भी होगा।

मिलेगी ये सुविधाएं-

एनएचईवी के परियोजना निदेशक ने बताया कि ई-वाहनों के लिए अलग हाईवे तैयार हो रहा है। जिसमें की चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं और अगर कभी भी रास्ते में वाहन में कोई खराबी आती है तो 30 मिनट के भतर वहां मैकेनिक पहुंच जाएगा। चूंकि भारत में ई वाहनों को ठीक करने का काम हर कोई नहीं जानता है। कैब कंपनियों को ई-हाइवे पर चलने के लिए वाहन खरीदने पर 30 फीसदी की छूट और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च राशि की 3 साल में वापसी की सुविधा भी दी जाएगी। पिछले ट्रायल रन की रिपोर्ट दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: डीजेबी उपाध्यक्ष ने मिनरल वाटर प्लांट का किया उद्घाटन, हर रोज 9 हजार बोतलें भरने की क्षमता

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox