Friday, July 5, 2024
HomeDelhiElectric Vehicle Policy: 2024 तक लगाए जाएंगे 18000 चार्जिंग पॉइंट, जानें क्या...

Electric Vehicle Policy: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इसा के साथ दिल्ली में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए साल 2024 तक 18000 चार्जिंग पॉइंट लगाने की योजना बनाई गई है। जिससे यहां के लोगों को वाहन चार्जिंग में कोई दिक्कत न हो। ईवी वाहनों की चार्जिंग के लिए बेहतर से बेहतर इंन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।

इस योजना के तहत वाहन मालिकों की सुविधा के लिए प्रत्येक तीन किलोमीटर के दायरे में एक चार्जिंग पाइंट होगा। दिल्ली के लिए चार्जिंग एंड स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान-2025 के तहत 15 वाहनों के लिए एक चार्जिंग पॉइंट की सुविधा मुहैया करने की दिशा में पहल की जाएगी। सोमवार को इसे जारी कर दिया गया।

10 फीसदी से अधिक रही ई-वाहनों की बिक्री

दिल्ली में लोगों का तेजी से ई-वाहनों की तरफ रुझान बढ़ रहा है। आपको बता दे कि पिछले कुछ महीनों में ई-वाहानों की बिक्री दिल्ली में 10 फीसदी से अधिक रही है। यह आंकड़ा राष्ट्रीय आंकड़े से 4.4 फीसदी अधिक है। दरअसल पिछले दो सालों में दिल्ली में 62000 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण किया गया। इसमें 42 फीसदी दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। दिल्ली परिवहन विभाग के बेड़े में भी इस साल 150 नई ई बसें शामिल हुई हैं।

98 फीसदी चार्जिग पॉइंट हल्के वाहनों के लिए

दिल्ली के 1919 जगहों पर 2452 चार्जिंग पाइंट और 234 स्वैपिंग स्टेशन हैं। सिंगल विंडो प्रणाली के तहत 31 जुलाई तक स्थापित 594 चार्जिंग पाइंट लगाए गए हैं। इनमें 98 फीसदी हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए के लिए हैं। अगले दो महीने में 896 चार्जिंग पाइंट और 103 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के लिए टेंडर निकाला जाएगा। उधर, ई बसों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सात बस डिपो में 45 चार्जिंग पॉइंट लगाए गए हैं। सितंबर तक 150 और नई ई बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारे जाने की उम्मीद है।

 

ये भी पढ़े: विद्या बालन को सताता इस बात का डर, फैन संग ली सेल्फी से मिली बड़ी सीख

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular