इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
दिल्ली में बढ़ती गर्मी की वजह से बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है। राजधानी दिल्ली में बिजली की मांग ने अप्रैल महीने के रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिया है, इस बुधवार को दोपहर 3.30 बजे 5769 मेगावाट दर्ज की रिपोर्ट आई है। इससे पहले मंगलवार को बिजली की पीक डिमांड 5,681 मेगावाट थी।
राजधानी दिल्ली में अप्रैल 2022 में बिजली की मांग 2021 और 2020 में शून्य दिनों से तुलना में 18 दिनों में 5,000 मेगावाट का आंकडा पार कर गई है। क्योंकि बीते साल 2019 में सात बार 5000 मेगावाट को पार किया था। दिल्ली में बढ़ रही बिजली की मांग को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली बिजली की मांग में 1 अप्रैल से 29% की वृद्धि देखने को मिली थी, और जब यह 4,469 मेगावाट थी और इसी साल 1 मार्च से 4,040 मेगावाट तक पहुंच गई।
दिल्ली में पीक बिजली की मांग 1 मार्च से 42% से ज्यादा बढ़कर 4,040 मेगावाट हो गई है। राजधानी में बिजली की सबसे ज्यादा मांग इस महीने के तीन मौकों पर अप्रैल में अब तक की सबसे ज्यादा मानी जा रही है।
राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल को बिजली की मांग 5,735 मेगावाट थी और 20 अप्रैल को यह मांग 5,761 मेगावाट व बुधवार को 5,769 मेगावाट थी। वहीं बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने फैसला लेते हुए कहा है कि कोल इंडिया कोयले की सप्लाई बढ़ाए जानी चाहिए, इसके साथ ही बिजली संयंत्रों में कोयला सप्लाई और ज्यादा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिससे मई-जून में बिजली की मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।