होम / दिल्ली में कोयले की कमी से बढ़ी बिजली की मांग, 5681 मेगावाट तक पहुंच गई मांगे

दिल्ली में कोयले की कमी से बढ़ी बिजली की मांग, 5681 मेगावाट तक पहुंच गई मांगे

• LAST UPDATED : April 28, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

दिल्ली में बढ़ती गर्मी की वजह से बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है। राजधानी दिल्ली में बिजली की मांग ने अप्रैल महीने के रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिया है, इस बुधवार को दोपहर 3.30 बजे 5769 मेगावाट दर्ज की रिपोर्ट आई है। इससे पहले मंगलवार को बिजली की पीक डिमांड 5,681 मेगावाट थी।

1 अप्रैल से 29% की वृद्धि देखने को मिली थी

Electricity demand increased due to shortage of coal in Delhi

राजधानी दिल्ली में अप्रैल 2022 में बिजली की मांग 2021 और 2020 में शून्य दिनों से तुलना में 18 दिनों में 5,000 मेगावाट का आंकडा पार कर गई है। क्योंकि बीते साल 2019 में सात बार 5000 मेगावाट को पार किया था। दिल्ली में बढ़ रही बिजली की मांग को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली बिजली की मांग में 1 अप्रैल से 29% की वृद्धि देखने को मिली थी, और जब यह 4,469 मेगावाट थी और इसी साल 1 मार्च से 4,040 मेगावाट तक पहुंच गई।

केंद्र सरकार ने कोयला सप्लाई और ज्यादा बढ़ाने के निर्देश दिए

दिल्ली में पीक बिजली की मांग 1 मार्च से 42% से ज्यादा बढ़कर 4,040 मेगावाट हो गई है। राजधानी में बिजली की सबसे ज्यादा मांग इस महीने के तीन मौकों पर अप्रैल में अब तक की सबसे ज्यादा मानी जा रही है।

दिल्ली में कोयले की कमी से बढ़ी बिजली की मांग

राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल को बिजली की मांग 5,735 मेगावाट थी और 20 अप्रैल को यह मांग 5,761 मेगावाट व बुधवार को 5,769 मेगावाट थी। वहीं बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने फैसला लेते हुए कहा है कि कोल इंडिया कोयले की सप्लाई बढ़ाए जानी चाहिए, इसके साथ ही बिजली संयंत्रों में कोयला सप्लाई और ज्यादा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिससे मई-जून में बिजली की मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़े : दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर आये 1367 नए मामले, कोरोना संक्रमण दर 4.5 फीसदी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox