इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
कोयले की कमी के दिल्ली में बिजली का भयंकर संकट दिख सकता है। सरकार ने दिल्ली में कोयले की इस भयंकर कमी और उससे होने वाली विद्युत आपूर्ति को लेकर चिंता जाहिर की है। दादरी और ऊंचाहार पावर स्टेशन से विद्युत आपूर्ति कम होने से दिल्ली मेट्रो और अस्पताल समेत कई आवश्यक संस्थानों को 24 घंटे की बिजली आपूर्ति में दिक्कत आ सकती है।
इस स्थिति को लेकर बृहस्पतिवार के दिन दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सचिवालय में एक आपातकालीन बैठक की साथ ही दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र में अच्छी मात्रा में कोयला देने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध भी किया है। दिल्ली सरकार ने कहा कि नेशनल पावर पोर्टल की दैनिक कोयला रिपोर्ट दर्ज के अनुसार एनसीपीसी के कई पावर स्टेशन पर कोयले की भारी कमी है।
गौरतलब, आने वाले दिनों के लिए बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक कोयले का संकट उत्पन्न हो गया है, दूसरी ओर राजधानी समेत कई राज्यों में गर्मी की भयंकर लू चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पारा 46 डिग्री तक जा सकता है। इस तेजी से बढ़ते तापमान के बीच दिल्ली में मौसम विभाग ने गर्मी को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है।
राजधानी सरकार के अनुसार दिल्ली में दादरी, कहलगांव, ऊंचाहार, फरक्का और झज्जर पावर प्लांटो से प्रतिदिन 1751 मेगावाट बिजली को लेकर दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी के कुछ क्षेत्रों में लोगों को बिजली के संकट का सामना न करना पड़े, इस लिए दिल्ली सरकार सभी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर संभव प्रयास कर रही है। कोयले की कमी से जूझ रहे इन पॉवर स्टेशन के जरिए दिल्ली में 25 फीसदी से 30 फीसदी की बिजली की मांग को पूरा किया जा रहा है।