इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर गुरुग्राम में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड काल के दौरान 2 वर्षों में जो गति धीमी हो गई थी, उसकी भरपाई आने वाले 2 सालों में करने का प्रयास करें।
केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में गुरुग्राम में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा उपायों, मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर कार्यों की प्रगति के अलावा जिला में जल संरक्षण के उपाय करते हुए भूमिगत जल स्तर में सुधार लाने संबंधी विषयों पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा किया। करीब तीन घंटे से भी अधिक समय तक चले इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से लंबे समय से लटकी परियोजनाओं को लेकर जवाब तलब भी किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जहां उनके दखल देने की आवश्यकता हो, उसके बारे में उन्हें बताएं। लेकिन विकास के काम रुकने नहीं चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा की बैठक ली, जिसमें उन्होंने जिलावासियों का सफर सुविधाजनक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिविल सोसाइटी के आग्रह पर वे पहली बार सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ले रहे हैं। सड़क निर्माण व सुधारीकरण से जुड़ी सभी एजेंसियों के अधिकारीगण आपसी तालमेल से काम करें और ऐसा नहीं होना चाहिए कि एक एजेंसी को दूसरी एजेंसी से जुड़े कामों का पता ही ना हो। उन्होंने मुख्य रूप से एमडीआई चौक, शंकर चौक, हीरो होंडा चौक, नरसिंहपुर कट, इफको चौक, बिलासपुर चौक, टोल प्लाजा पर यातायात सुचारू करने आदि विषयों पर चर्चा किया।
समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा एनएच-48 पर हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यह भी बताया गया कि इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक ऐलिवेटिड हाईवे बनाकर किया जा सकता है। इसके वे केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर आग्रह करेंगे।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों, ट्रैक्स नामक संस्था, ट्रैफिक पुलिस तथा राहगिरी फाउंडेशन द्वारा एनएचएआई को साथ लेकर हीरो होंडा चौक पर यातायात सुगम बनाने के लिए डिजाइन तैयार किया जा रहा है। नरसिंहपुर के पास हाईवे को क्रॉस करने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने गुरुग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक बार फिर से संयुक्त रूप से निरीक्षण करके वहां पर पद यात्रियों का आवागमन सुगम बनाने के उपायों के बारे में रिपोर्ट दें।
बैठक में उपस्थित पुलिस आयुक्त कला रामंचद्रन ने गुरुग्राम जिला में सड़क सुरक्षा की स्थिति के बारे में केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया और बताया कि पिछले एक वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में जिला में 150 व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जोकि हत्या के मामलों से कहीं अधिक है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जो वाहन जाते हैं, उनकी स्पीड लिमिट रेशनलाइज करने की जरूरत है। इसके लिए आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के प्रतिदिन लगभग 200 चालान हो रहे हैं।
Also Read : दिल्ली के पांच सितारा होटल में महिला से दुष्कर्म, आरोपी फरार
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube