Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiElevated Taxiway At Delhi Airport: 'दिल्‍ली एयरपोर्ट वे' पर होने वाला है...

India News (इंडिया न्यूज़), Elevated Taxiway At Delhi Airport, दिल्ली: दिल्लीवासियों को बहुत जल्द नई सौगात मिलने वाली है। जिसमें दिल्ली एयरपोर्ट में लोगों को एक चमत्कार देखने को मिलेगा। आपको बता दें एयरपोर्ट के T2 और T3 जाने वाली रोड से लोगों को खड़े हुए प्लेन दिखाई देंगे। दरअसल यहां पर एलिवेटेड क्रॉस टैक्‍सीवे बनाया दजा रहा है। जानकारी के लिए बता दे दिल्‍ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की रिक्वेस्ट पर काम शुरू हो गया है।

जानिए क्यों खास है ये एलिवेटेड टैक्‍सीवे 
  • 1.8 किलोमीटर लंबा और 203 मीटर चौड़ा यह टैक्‍सीवे भारत में अपनी तरह का पहला स्‍ट्रक्‍चर है।
  • मेन T3 रोड से 8 मीटर ऊपर टैक्‍सीवे एलिवेटेड ब्रिज पर बनेगा।
  • एयरपोर्ट के चौथे रनवे और T1 के एक्सपैंशन के साथ यह टैक्‍सीवे भी तैयार हो जाएगा।
  • ECT में T3 और महिपालपुर के बीच मेन रोड पर 148 मीटर का एक ब्रिज सेक्‍शन होगा।
  • T3 के तरफ वाली बाउंड्री के बगल वाली रोड पर 43.8 मीटर का ब्रिज भी बनेगा। पहले से मौजूद रोड पर एक अंडरपास बन रहा है, इसके ऊपर से एलिवेटेड टैक्‍सीवे गुजरेगा।​
मदद के लिए रहेंगे फायर टेंडर्स या टॉउ टेंडर्स मौजूद

जानकारी के लिए बता दे दिल्‍ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) से बताया कि टैक्‍सीवे के दोनों तरह एलिवेटेड संतरी पोस्‍ट बनाए जाएंगे। जिससे कि जम्‍बो जेट साइज के दो एयरक्राफ्ट यहां पर ठहर सकें। अगर टैक्‍सीवे पर कोई प्‍लेन खराब हो जाए तो इन संतरी पोस्‍ट्स पर मौजूद फायर टेंडर्स या टॉउ टेंडर्स मदद करेंगे।

 

ये भी पढ़े: बारिश के बाद तपन से मिली राहत, 4 दिन बाद आसमान से गिरेगी आग

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular