India News(इंडिया न्यूज़), Elon Musk: सोशल मीडिया और वेब को लेकर सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। खासकर ऐसे समय में जब साइबर क्राइम एक बड़ा मुद्दा बन गया है। हाल ही में भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एक साथ 36 हजार से ज्यादा लिंक्स को ब्लॉक कर दिया है। दरअसल ये कार्रवाई सोशल मीडिया पोस्ट के मद्देनजर की गई है। ऐसे पोस्ट की पहले पहचान की गई और इसके बाद इस पर सख्त कार्रवाई की गई है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया कंपनी के 36,838 यूआरएल को हटाने का आदेश दिया है। ये पोस्ट 2018 से अक्टूबर 2023 के बीच किए गए थे। अब इस पर एक्शन लेते हुए ये फैसला लिया गया है। इस मामले पर आईटी मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने संसद में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लीक ‘एक्स’ से जुड़े हैं। यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की कार्रवाई की गई है। इससे पहले यूट्यूब पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। इस साल सरकार ने कहा था कि अब तक 4,999 यूट्यूब लिंक हटा दिए गए हैं।
Google ने एक सुनवाई के दौरान दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया था कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाली वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की है। गूगल ने ऐसी साइट्स को ब्लॉक कर दिया था। टेक दिग्गज ने आगे जानकारी देते हुए कहा था कि उन्होंने ईरानी से ऐसी वेबसाइटों के लिंक भी मांगे थे। अगर वह ऐसे लिंक देती हैं तो वे ऐसे कंटेंट को तुरंत बंद कर देंगे। इसका मतलब है कि सरकार के पास आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाली वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है।
इसे भी पढ़े:
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…