India News(इंडिया न्यूज़),Noida Crime News: Noida में आईटी इंजीनियर युवती को डरा धमकाकर आठ घंटे तक घर में अकेले रहने को मजबूर किया गया और फिर 11.11 लाख रुपये ठग लिए। बता दें, पुलिस ने बीते गुरुवार को इसकी जानकारी दी। घटना के बाद सेक्टर-34 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट निवासी आईटी इंजीनियर सीजा टीए ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें, Noida के सेक्टर- 36 स्थित साइबर अपराध थाने के प्रभारी निरीक्षक ने शिकायत के हवाले से जानकारी दी कि पीड़िता के पास 13 नवंबर को अंजान नंबर से फोन आया और उसने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (ट्राई) का कर्मचारी बताया। उन्होंने बताया कि इसके बाद फोन करने वाले ने पीड़िता को धन शोधन मामले में फंसाने का डर दिखाकर आठ घंटे तक अकेले रहने को मजबूर किया गया और इसके बाद उसके बैंक खाते से 11.11 लाख रुपये लूट लिए गए।
also read : AAP सांसद संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, ED ने फाइल की चार्जशीट