होम / दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने डीपीसीसी से मांगी 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने डीपीसीसी से मांगी 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट

• LAST UPDATED : April 27, 2022
आज समाज नेटवर्क,नई दिल्ली। Environment Minister Gopal Rai sought Report from DPCC पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को भलस्वा लैंडफिल में लगी आग पर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। गोपाल राय ने डीपीसीसी से कहा कि आग लगने के सभी पहलुओं की जांच करके रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपा जाए। गोपाल राय ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती के संकेत दिए हैं।इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में आग को कूड़े के पहाड़ को घेरते हुए आसमान में धुएं का एक घना गुबार देखा जा सकता है। इसकी वजह से हवा प्रदूषित हो गई है।

बच्चों को सांस लेने में हो रही परेशानी Environment Minister Gopal Rai sought Report from DPCC

उत्तरी दिल्ली में भलस्वा लैंडफिल साइट के पास के ज्ञान सरोवर स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल चलाने वाले दीप्ति फाउंडेशन के निदेशक फादर संतोष ने बताया कि भलस्वा लैंडफिल साइट के कूड़े के ढेर में आग लगने की वजह से इलाके में धुएं की मोटी परत जम गई है। इसकी वजह से बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार, भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े के ढेर में लगी आग पर पूरी तरह से अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox