इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Established In USI In Memory Of General Rawat : भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की 65वीं जयंती की पूर्व संध्या पर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने मंगलवार को यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन आफ इंडिया (यूएसआई) में चेयर आॅफ एक्सेलेंस स्थापित किए जाने की घोषणा किया। नरवणे ने बताया कि यूएसआई के निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) बीके शर्मा को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा तथा इसका भुगतान नामित चेयर आॅफ एक्सेलेंस को मानद राशि के तौर पर किया जाएगा।
नरवणे ने जनरल रावत को याद करते हुए कहा कि भारत के पहले सीडीएस और 27वें सेनाध्यक्ष दिवंगत जनरल बिपिन रावत असाधारण पेशेवर व्यक्ति थे और वह भारतीय सेना के सर्वाधिक महत्वपूर्ण बदलाव करने वालों में से एक थे। नरवणे ने कहा कि चेयर आफ एक्सेलेंस जनरल रावत के कुशाग्र नेतृत्व और पेशेगत विशेषज्ञता के रूप में याद किया जाने वाला एक श्रद्धांजलि है। (Established In USI In Memory Of General Rawat)
Also Read : With The Construction of ISBT,There Will be Direct Connectivity in The Airport,Metro and Bus आईएसबीटी के निर्माण से एयरपोर्ट,मेट्रों व बस में होगी सीधी कनेक्टिविटीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/with-the-construction-of-isbtthere-will-be-direct-connectivity-in-the-airportmetro-and-bus/
READ MORE :After Gopalpur,Fire Broke Out in Osmanpur Area गोकुलपुर के बाद उस्मानपुर इलाके मे लगी आग
Connect With Us : Twitter | Facebook