इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Exam Will Be Held In April : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने जूनियर असिस्टेंट और तकनीकी सहायक पदों के लिए होने वाले परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा एक से 23 अप्रैल के बीच आयोजित होगी। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। कंप्यूटर आधारित ये परीक्षाएं आॅनलाइन होंगी। पोस्ट कोड 44-21 और 9-21 के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया दिल्ली नगर निगम, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीटीई) में खाली पड़े पदों को भरने के लिए होगी। परीक्षा एक से नौ और 16 व 23 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। (Exam Will Be Held In April)
उधर डीएसएसएसबी जल्द ही अन्य पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकती है। अभी तक नगर निकाय चुनाव होने की संभावना के चलते भर्ती प्रक्रिया को रोक लिया गया था, लेकिन अब जल्द ही शेड्यूल के हिसाब से अन्य पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है। होली के बाद अन्य पदों की भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। (Exam Will Be Held In April)
Also Read : musical meditation : सीरीफोर्ट आडिटोरियम में म्यूजिकल मेडिटेशन में 1200 से ज्यादा लोग हुए शामिलhttps://indianewsdelhi.com/delhi/musical-meditation/
Also Read : 631 Could Not Complete Documents : 631 चयनित लोग ई-आटो लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज नहीं कर पाए पूराhttps://indianewsdelhi.com/uncategorized/631-could-not-complete-documents/
Also Read : Fill The Challan First,Then There will be Insurance. पहले चालान भरो उसके बाद इंश्योरेंस होगा ।https://indianewsdelhi.com/delhi/fill-the-challan-firstthen-there-will-be-insurance/
READ MORE :Dedicated To Women’s Day : दिल्ली मेट्रो ने महिला यात्रियों के लिए शुरू की ईनामी योजना
Connect With Us : Twitter | Facebook