इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
भलस्वा लैंडफिल पर आग की लपटेंं अब भी दस्तक दे रही है। आग लगने से फैल रहे धुएं की वजह से तीन-चार किमी दूर तक कॉलोनियों में बसे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। खासकर बूढ़े, बच्चे और रोगियों को सांस लेने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। मजबूरन परेशानियों को देखकर कुछ लोग तो अस्थायी रूप से रिश्तेदारों और करीबियों के घर शिफ्ट हो गए हैं।
लैंडफिल साइट के पास रह रहें स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल यहां यही हालात पैदा होते ही हैं, लेकिन न तो नगर निगम और न ही दिल्ली सरकार इसका कोई भी हल निकाल पा रही है। स्थानीय लोगों कहते है कि आसपास की करीब 20 कालोनियों के लोग इससे प्रभावित होकर बीमार होते हैं। लोगों का यह कहना है कि इस एरिया में लगातार सांस के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।
भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी इस आग पर 24 घंटे की कड़ी मुश्क्कत के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल विभाग के अलावा नगर निगम की बहुत सी टीमें आग पर काबू पाने में मदद कर रही हैं।
दमकल विभाग के सूत्रों से पता चलता है कि चूंकि लैंडफिल साइट के एक बड़े पहाड़ में आग फैल चुकी है, ऐसे में इस पर काबू पाने में तीन से चार दिन और भी लग सकते हैं। फिलहाल दमकल की आठ गाड़ियां तीन अलग-अलग प्वाइंट पर आग को काबू करने की कोशिश में जुटी है।
दरअसल आग का एरिया धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। लैडफिल साइट की ऊंचाई भी काफी ज्यादा है। ऐसे में वहां तक दमकल की गाड़ियों का पहुंचना भी बेहद मुश्किल होत जा रहा है। नगर निगम की भी छह जेसीबी लगातार 24 घंटे काम कर रही है।