India News(इंडिया न्यूज़), Farmer Protest: किसानों के आंदोलन और दिल्ली जाने वाले रास्ते बंद होने के कारण जिले में सब्जियों और फलों की कमी हो गई है। ज्यादातर सब्जियां और फल दिल्ली की आजादपुर मंडी से आते हैं और दिल्ली में सड़कें बंद होने के कारण सब्जियों की गाड़ियां दूसरे राज्यों के रास्तों से पहुंच रही हैं। ऐसे में बाहर से आने वाली सब्जियों और फलों को लेकर दिक्कत हो रही है। फिलहाल कोल्ड स्टोर से माल लेकर काम चल रहा है, कुछ दिन तक स्थिति ऐसी ही रही तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
बाजार के सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक पिछले सप्ताह से शकरकंद, कद्दू, खीरा, पत्तागोभी, प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, शलजम, भिंडी आदि 20 रुपये तक महंगी बिक रही हैं। चूंकि यह सारा सामान बाहर से आता है। इसके अलावा फलों के दाम भी बढ़ गये हैं। दिल्ली के रास्ते बंद होने से वाहन दूसरे राज्यों और सड़कों से होते हुए मंडी पहुंच रहे हैं। जिससे दूरियां और खर्चे बढ़ गए हैं। सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की जेब ढीली हो रही है। कुछ सब्जियाँ और फल पंजाब और जम्मू-कश्मीर से आते हैं। पंजाब हरियाणा बॉर्डर सील होने के कारण सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है।
सब्जी मंडी यमुनानगर के प्रधान सुरेश नंबरदार ने बताया कि जिले में 80 फीसदी सब्जियां और फल दिल्ली की मंडी से आते हैं। दिल्ली जाने वाले रास्ते बंद होने के कारण सब्जी की गाड़ियां दूसरे रास्तों से पहुंच रही हैं। जिसके कारण माल भाड़ा बढ़ गया है। जिसके चलते सब्जियों के दामों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। लेकिन स्थानीय सब्जियों की आवक जारी है, जिससे सप्लाई चल रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से आने वाले वाहन उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू के रास्ते आ रहे हैं और जम्मू से आने वाले वाहन चंडीगढ़, पंचकुला के रास्ते आ रहे हैं। सब्जी विक्रेता छोटेलाल, मजनू यादव, रामफल, सतीश कुमार ने बताया कि इन दिनों सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं।
दिल्ली और पंजाब से आने वाली सब्जियों और फलों में गिरावट आई है। जहां प्रतिदिन दस ट्रक माल पहुंचाते थे, अब तीन से चार ट्रक ही माल पहुंचा रहे हैं। सब्जियों और फलों की कीमत बढ़ गई है। नासिक की प्यास और टमाटर महंगे हो गए हैं। नासिक का टमाटर 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं नासिक का प्याज 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। जबकि थोक में कद्दू 30 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिका। इसके अलावा सेब, तरबूज, खरबूज, फ्रूट चाट बनाने वाले अंगूर समेत अन्य सभी फलों की कीमतों में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
आजादपुर सब्जी विक्रेता संघ के महासचिव अनिल मल्होत्रा ने कहा कि अभी तक मंडी में सामान्य दिनों की तरह कारोबार हो रहा है। मल्होत्रा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि विरोध के कारण आपूर्ति प्रभावित होगी और दरें बढ़ेंगी। सीमा पर सड़कें बंद होने के कारण वाहनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कुछ देरी हो सकती है, लेकिन आपूर्ति कम नहीं है। यहां तक कि विरोध करने वाले किसान भी नहीं चाहेंगे कि आपूर्ति न होने के कारण उपज खराब हो जाए।