India News (इंडिया न्यूज़),Farmer Protest : किसान आंदोलन जिसमें कई राज्यों के किसानों ने बुधवार (2I फरवरी) को ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू कर दिया था, शाम होते-होते एक नए मोड़ पर पहुंच गया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि दिल्ली मार्च दो दिन के लिए स्थगित किया गया है। अब वह परसों यानी शुक्रवार शाम को वे अगली कार्रवाई का खुलासा करेंगे।
वहीँ, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली की ओर करेंगे। किसानों के राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने की योजना के बीच उन्होंने कहा, हमारा इरादा शांति भंग करने का नहीं है। किसान नेता ने केन्द्र सरकार पर किसानों की मांगों के संबंध में देरी की नीति अपनाने का आरोप लगाया और सरकार से किसानों के पक्ष में निर्णय लेने की अपील की।
दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियो ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिस का चारो तरफ से किया घेराव,पथराव के साथ लाठी, गंडासे इस्तेमाल करते हुए पुलिसकर्मियों पर किया हमला, लगभग 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल।प्रदर्शनकारियो से शांति की अपील। @ssk303 @anilvijminister @cmohry pic.twitter.com/rn81nzFigQ
— Haryana Police (@police_haryana) February 21, 2024
वहीँ, इससे पहले हरियाणा पुलिस ने जानकारी दी है कि दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियो ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिस का घेराव किया, जिससे उन्हें परेशानी हुई। पुलिस ने यह भी बताया कि किसानों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी, गंडासे से हमला किया जिससे 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।