Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiFarmer Protest: जंतर-मंतर पर किसान संगठन करेंगे प्रदर्शन, ऐलान के बाद दिल्ली-हरियाणा...

Farmer Protest:

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों के सोमवार को प्रदर्शन करने के ऐलान के बाद पुलिस सख्त हो गई है। प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने यहां पर सुरक्षा बढ़ा दी है और साथ ही दिल्ली-हरियाणा टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए हैं।

प्रदर्शन में शामिल हुए राकेश टिकैत

दरअसल किसानों ने ऐलान किया है, कि वे कल दिल्ली पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर देंगे। वहीं 18 अगस्त से यूपी के लखीमपुर-खीरी मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा 75 घंटे का धरना-प्रदर्शन कर रहा है। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत इस प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने प्रदर्शन के जरिए अपनी लंबित न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ कई मांगों को पूरा करने की मांग की है।

कई मागों को लेकर प्रदर्शन 

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और तिकुनिया हिंसा कांड में जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे पहले पंजाब में किसानों ने 31 जुलाई को केंद्र सरकार के वादाखिलाफी करने के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन किया था। किसानों ने इस दौरान कैथल में रेलवे ट्रैक भी जाम कर दिया।

ये भी पढ़ें: महिला ने गार्ड को दी गंदी गालियां, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पकड़ा

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular