होम / Farmer Protest: दिल्ली के इन रास्तों पर आज नहीं मिलेगी वाहनों को एंट्री, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Farmer Protest: दिल्ली के इन रास्तों पर आज नहीं मिलेगी वाहनों को एंट्री, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

• LAST UPDATED : February 21, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Farmer Protest: किसानों के दिल्ली मार्च के बीच दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ पांच ट्रांजिट प्वाइंट सील कर दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी से बाहर जाने वाले लोगों के लिए कुछ बिंदु सुझाए हैं। आने वाले दिनों में दिल्ली में ट्रैफिक की स्थिति और खराब होने की आशंका है।

किसान आंदोलन के कारण बॉर्डर सील

हरियाणा के साथ दिल्ली की सीमाओं को टिकरी, सिंघू और झारोदा में सील कर दिया गया है, ताकि किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ राजधानी में प्रवेश न कर सकें। उत्तर प्रदेश से लगने वाली चिल्ला और गाज़ीपुर सीमा सील कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने प्रवेश-निकास बिंदुओं पर बैरिकेड, लोहे की कीलें और कंक्रीट के बैरिकेड लगाए हैं।

टिकरी बॉर्डर पर जाने के लिए इन रास्तों से प्रवेश कर सकते हैं

नजफगढ़-नांगलोई रोड से नांगलोई चौक होते हुए नजफगढ़-झारौदा सीमा तक चलने वाले व्यावसायिक वाहन हरियाणा में प्रवेश कर सकते हैं।

 इन मार्गों का कर सकते हैं प्रयोग (Farmer Protest)

करनाल, सोनीपत आदि स्थानों पर जाने वाले भारी वाहन डीएसआईडीसी कट से हरीशचंद्र अस्पताल क्रॉसिंग, बवाना रोड क्रॉसिंग, बी चौक, बवाना-औचंदी सीमा से होते हुए केएमपी से शैदरपुर चौकी से जा सकते है। बहादुरगढ़ और देहरादून से आने वाले भारी वाहन मधुबन चौक से रिठाला होते हुए पंसाली चौक, हेलीपैड रोड, कंझावला रोड, कराला, जौंती गांव, नीमपुर बॉर्डर से हरियाणा के बामनोली गांव होते हुए निकल सकते हैं।

ग़ाज़ीपुर बॉर्डर जाने के लिए ये विकल्प रहेगा

  •  गाजियाबाद की तरफ जाने के लिए अक्षरधाम मंदिर वाले पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
  • महाराजपुर या अप्सरा बॉर्डर से चौधरी चरण सिंह मार्ग, आनंद विहार होते हुए गाजियाबाद जा सकेंगे।

NH 44 से हरियाणा जाने के लिए

  • डाबर चौक, मोहन नगर, गाजियाबाद, हापुड रोड, जीटी रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए एनएच-44 पर पहुंच सकेंगे।
  • लोनी से पंचलोक, मंडोला, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होते हुए हNH 44 पर पहुंचें।
  • दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से पंचलोक, मंडोला, खेकड़ा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए राय पार कर सकेंगे।

सोनीपत, पानीपत और करनाल का मार्ग

  •  अलीपुर कट से कुंडली के रास्ते शनि मंदिर, दहिसरा गांव रोड, जट्टी कला, सिंघु स्टेडियम से गुजरते हुए हरियाणा के सोनीपत जा सकते है।
  •  डीएसआईडीसी कट से हरिश्चंद्र हॉस्पिटल, रामदेव चौक, प्याऊ मनियारी बॉर्डर होते हुए हरियाणा जा सकते हैं।
  • हरिश्चंद्र हॉस्पिटल से रामदेव चौक होते हुए सबोली बॉर्डर होते हुए हरियाणा जा सकते हैं।
  •  सैदपुर चौकी से बवाना रोड, झंडा चौक, औचंदी बॉर्डर, मुंगेशपुर, फिरोजपुर गांव होते हुए केएमपी पर जा सकते है।

हवाई अड्डे के लिए मेट्रो का उपयोग करें

  • यात्रियों को हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 तक पहुंचने के लिए मैजेंटा लाइन का उपयोग करना चाहिए।
ये भी पढ़े:
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox