India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: नोएडा में धरने पर बैठे किसान 5 घंटे बाद किसान एक्सप्रेस-वे से हट गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, हाइलेवल कमेटी के गठन के आश्वासन पर एक्सप्रेस से किसानों का धरना खत्म हुआ है।
सामने आई जानकारी के अनुसार, किसानों को यह आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों के लिए हाइलेवल कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी में शामिल पदाधिकारी 8 दिनों के भीतर उनकी मांग का निस्तारण करेंगे, वहीँ, किसानों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। आज रात में 8 बजे किसानों की कमीश्नर से मीटिंग है।
बता दें, BKU के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि हमने रोड खाली कर दी है.। अब हम अपने-अपने धरनास्थल पहुंच रहे हैं। आगे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगे हमारी मांग पूरी नहीं हुई, तो दिल्ली ज्यादा दूर नहीं है।
बता दें, आंदोलनरत किसान नोएडा और गेनो डवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा अधिग्रहीत जमीनों का बढ़ा हुआ मुआवजा चाहते हैं। साथ ही ये भूखंड देने की मांग भी कर रहे हैं।