होम / Farmers Protest: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Farmers Protest: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

• LAST UPDATED : February 13, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Farmers Protest: एक बार फिर किसान आंदोलन शुरू हो गया है आज यानी 13 फरवरी को प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च 10 बजे तक करने वाले है। आज आपको इस अपडेट में सारी चीजों बताएंगे साथ ही ये भी बताएंगे की इनकी मांग क्या है ? किसानों की केद्रीय मंत्री से कोई बात नहीं बनी और सारी चीजें बेनतीजे रहे। अब किसान आज यानी 13 फरवरी को प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च 10 बजे तक करने वाले है। ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी यहां पढ़ लीजिए।

पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी (Farmers Protest)

किसानों के ऐलान के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक सड़कों पर तनाव देखने को मिल रहा है। पंजाब-हरियाणा बॉर्डर भी सील कर दिया गया है। दिल्ली में 12 मार्च तक धारा 144 लागू है। किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे गए हैं। बैरिकेडिंग के कारण रास्ता बंद है, सड़कों पर नुकीली कीलें लगाई गई हैं। कोशिश यह है कि किसी भी हालत में राजधानी का माहौल न बिगड़े। आम लोगों को भी घर से निकलने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए जितना हो सके मेट्रो का इस्तेमाल करें। घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी।

ग़ाज़ीपुर बॉर्डर

ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन पुश्ता रोड अक्षरधाम मंदिर के सामने से होकर जाए।

डाबर चौक – मोहन नगर – गाजियाबाद – हापुड रोड – जीटी रोड – दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से यात्रा की जा सकती है।

इंद्रपुरी तक लोनी – पंचलोक – मंडोला – मसूरी – खेकड़ा (29 किमी) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से पहुंचा जा सकता है।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से पंचलोक-मंडोला-मसूरी- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते है।

कोई ट्रोनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के माध्यम से मंडोला – मसूरी – खेकड़ा – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से जा सकता है।

टिकरी बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास बदलाव

बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वाले भारी/वाणिज्यिक वाहन/ट्रक। नजफगढ़ झरोदा सीमा के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए, नांगलोई चौक से नजफगढ़ नांगलोई रोड का उपयोग करने की सलाह।

बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वाले कारों और हल्के वाहनों के चालक रोहतक रोड से निम्नलिखित मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।

पीवीसी लाल बत्ती से झारोदा नाला चौराहे तक बाएं मुड़ें और नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड तक दाएं मुड़ें और बहादुरगढ़ की ओर जा सकते हैं।

सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास डायवर्जन

सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें एनएच-44 से आईएसबीटी से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर से खेकड़ा तक जा सकती हैं।

एनएच-44 (डीएसएलएलडीसी) पर कट से वाहन हरीश चंदर हॉस्पिटल क्रॉसिंग, बवाना रोड क्रॉसिंग, बवाना चौक, बवाना-औचंदी रोड, औचंदी बॉर्डर से सैदपुर चौकी होते हुए केएमपी से आगे जा सकते हैं।

ये भी पढ़े:
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox