इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। Farrukhnagar Girls School will be constructed soon मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal’s) का गुरुवार को गुरुग्राम (Gurugram) दौरा फर्रूखनगर कस्बा की कन्या पाठशाला (Kanya Pathshala) में पढऩे वाली छात्राओं के लिए वरदान (boon) साबित हुआ। इस पाठशाला में छात्राओं के कक्षा भवन की कमी का मामला मुख्यमंत्री के सामने रखा गया।
ये भी पढ़ें : कराटे कोच राजू खेल इंडिया यूनि. गेम्स के रेफरी चुने गए
सभी पक्षों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लागू करने वाला अग्रणी प्रदेश है। इसलिए शिक्षा विभाग से नया भवन बनाने की मंजूरी जल्द दिलवाई जाएगी। प्रस्ताव मंजूर होने का इंतजार किए बगैर निर्माण कार्य 20 दिन में शुरू कर दिया जाएगा। इस मामले में सर्व शिक्षा अभियान की जिला परियोजना समन्वयक कल्पना रंगा ने बताया कि इस पाठशाला का भवन बहुत ही जर्जर हो गया था जिसका सर्वेक्षण करवाकर तुड़वा दिया गया और उसके स्थान पर लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये का नए भवन का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : कष्ट निवारण समिति की बैठक में 18 में से 13 शिकायतों का सीएम ने मौके पर ही किया निपटारा