इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : हिंदू सेना ने फिल्म देहाती डिस्को पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त को पत्र लिख फिल्म पर प्रतिबध लगाने की मांग की है। हिंदू सेना के दिल्ली के अध्यक्ष दीपक मलिक ने अपने पत्र में लिखा है कि फिल्म देहाती डिस्को 27 मई को रिलीज हो रही है।
उक्त फिल्म में डिस्को के नाम पर हमारे धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है और भारतीय संस्कृति को तोड़ मरोड़ कर दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों से देश की छवि धूमिल होती है और लोगों पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है। फिल्म के कुछ दृश्य गलत प्रकार से मंदिर में दर्शाए गए हैं। बॉलीवुड लगातार भारतीय संस्कृति और हिंदुओं के खिलाफ फिल्में बनाते रहती है। हिंदू सेना की मांग है की फिल्म देहाती डिस्को के डायरेक्टर व निर्देशक के खिलाफ हिंदू के भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि बालीवुड को यह संदेश जाए कि किसी को भी धार्मिक भावना आहत करने का कोई अधिकार नहीं है।