होम / Film Policy Announced : दिल्ली सरकार ने किया फिल्म पालिसी का ऐलान, फिल्म निमार्ताओं को मिलेगा अच्छा माहौल

Film Policy Announced : दिल्ली सरकार ने किया फिल्म पालिसी का ऐलान, फिल्म निमार्ताओं को मिलेगा अच्छा माहौल

• LAST UPDATED : March 26, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Film Policy Announced : दिल्ली सरकार फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए एक पालिसी का एलान किया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। देश-विदेशों में होने वाली फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां पर बढ़ावा दिया जाएगा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने श्दिल्ली फिल्म पालिसीश् की घोषणा करते हुए कहा कि इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय फिल्मों को दिया जाएगा बढ़ावा Film Policy Announced

Film Policy Announced

दिल्ली फिल्म पालिसी के बारे में चर्चा में चर्चा करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय फिल्मों को बढ़ावा दिया जाएगा। फिल्मों की शूटिंग के लिए अच्छा माहौल तैयार किया जाएगा। हर साल फिल्म महोत्सव तैयार किया जाएगा और फिल्म उद्योग से जुुड़े देश-विदेश के लोगों को इसके लिए आमंत्रित किया जाएगा।
दिल्ली की फिल्म पालिसी फिल्म निमार्ताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का माहौल देगा। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

सभी अनुमोदन प्रक्रियाओं को तेजी से किया जाएगा पूरा

मनीष सिसोदिया ने कहा कि फिल्म पालिसी के लिए आनलाइन सिंगल विंडो क्लीयरेंस मैकेनिज्म (ई-फिल्म क्लीयरेंस) होगा जो 25 हितधारक एजेंसियों को शामिल करते हुए सभी अनुमोदन प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करेगा। बता दें कि इससे पहले केजरीवाल सरकार ने कहा था कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (दिल्ली), भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (पुणे), सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन में पढ़ने वाले दिल्ली के छात्रों को वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। (Film Policy Announced)

Also Read : Special Focus On Renewable Energy : दिल्ली में 10 सालों में बढ़ गए 21 लाख बिजली उपभोक्ता, नवीकरणीय ऊर्जा पर विशेष फोकस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox