होम / राजीव चौक पर यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने के लिए फाइनल डिजाइन तैयार

राजीव चौक पर यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने के लिए फाइनल डिजाइन तैयार

• LAST UPDATED : May 3, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

शहर में राजीव चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को पहले की अपेक्षा सुचारू करने तथा पैदल यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था का फाइनल डिजाइन तैयार कर लिया गया है। यह डिजाइन ट्रैफिक पुलिस, रोड सेफ्टी विंग तथा जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटी के सदस्यों व अधिकारियों के सुझावों व सर्वे के आधार पर तैयार किया गया है।

नई ट्रैफिक व्यवस्था का विस्तृत दिया गया प्रेजेंटेशन

इसे लेकर मंगलवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए कार्य कर रही ट्रैक्स संस्था के प्रतिनिधि अनुराग कुलश्रेष्ठ व रजनी गांधी ने डीसी निशांत कुमार यादव के समक्ष इस नई ट्रैफिक व्यवस्था का विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। प्रेजेंटेशन के समय जीएमडीए, नगर निगम गुरुग्राम व एनएचएआई के अधिकारियों सहित क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव रविंद्र यादव व डीएसपी ट्रैफिक रविन्द्र तोमर भी मौजूद थे।

डीसी ने प्रेजेंटेशन देखने के बाद कहा कि गुरुग्राम शहर में राजीव चौक पर पुरानी ट्रैफिक व्यवस्था के तहत सुबह व शाम के समय जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में काफी जोखिम उठाना पड़ता है। ऐसे में जिला प्रशासन ने कमेटी गठित कर राजीव चौक से जुड़े ट्रैफिक विषयों को सुलझाने के लिए मार्च महीने में 26 तारीख से ट्रैक्स संस्था द्वारा रोड सेफ्टी आॅडिट व सर्वे के आधार पर तैयार नई ट्रैफिक व्यवस्था के डिजाइन के तहत सड़क पर कॉन्स लगाकर ट्रायल रन शुरू किए थे।

गलत दिशा के ट्रैफिक पर रहेगा प्रतिबंध

डीसी श्री यादव ने नई व्यवस्था के तहत छह चरणों में होने वाले सुधारीकरण कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि राजीव चौक पर पहले फेज में एनएचएआई द्वारा बाहरी ढांचे में बदलाव करते हुए नए डिजाइन के तहत कर्बस्टोन लगाए जाएंगे। वहीं सोहना से आकर जयपुर जाने वाले व मेदांता से आकर सोहना की ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए समर्पित लेफ्ट लेन बनाई जाएगी। इन दोनों रोड पर गलत दिशा से आने वाले ट्रैफिक पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। दूसरे फेज में यात्रियों व वाहन चालकों के मार्गदर्शन के लिए उचित स्थानों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।

पेड़ों के बीच खाली स्थानों पर बिछाई जाएंगी टाइल्स

डीसी श्री यादव ने बताया कि चौथे चरण के तहत राजीव चौक पर उड़ने वाली धूल को नियंत्रित करने के लिए फ्लाईओवर के नीचे पेड़ो के बीच खाली स्थानों पर टाइल्स बिछाई जाएंगी। चौक पर आमने सामने के ट्रैफिक की विजिबिलिटी निरंतर बनी रहे इसके लिए पेड़ों पर करीब नौ फिट ट्रिमिंग का कार्य भी किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि सुधारीकरण के पांचवे चरण में चौक के अंदरूनी इंफ्रास्ट्रक्चर पर कार्य करते हुए जीएमडीए द्वारा बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया जाएगा। वहीं एनएचएआई द्वारा सवारियों व कैब चालकों की सुविधा के लिए पिक एंड ड्राप स्थानों को भी चिन्हित किया जाएगा।

Also Read : होंडा कंपनी ने प्रशासन को भेंट किए 50 हजार कोरोना टेस्ट किट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox