नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रणहौला इलाके में एक खिलौना बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगने खबर सामने आई है। दमकल विभाग ने मौके पर अपनी 10 गाड़ियों को भेजा है। दमकल विभाग कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।हालांकि अभी तक किसी के हाताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली के रणहौला इलाके में सोमवार को यह हादसा हुआ है। आग लगने की वजह का अबी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अंदजा लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण हुई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच कर रही है। फैक्टरी में कितने लोग फंसे हुए हैं या सभी बाहर निकाल लिए गए हैं, इसके बारे में भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इसे पहले शनिवार को रोहिणी जेल के पीछे बादली इलाके में एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया था। इसके अलावा दिल्ली की सड़कों पर आए दिन बसों और गाड़ियों में भी आग लगने की खबरें सामने आती रहती हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में अब से कांवड़ कैंप, मेट्रो स्टेशन में भी लगेंगे कोविड टीके, ये है पूरा प्लान