इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Delhi fire news): देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित ब्रह्म शक्ति अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शनिवार सुबह आग लग गई। इस अगलगी से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को नियंत्रित करने में जुट गईं। इस दौरान अस्पताल के सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन वेंटिलेशन पर भर्ती एक मरीज को नहीं बचाया जा सका। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हो गई है। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है।
यह भी पढ़े : 30 से 32 प्रतिशत वायु प्रदूषण दिल्ली में ही होता है पैदा : गोपाल राय
यह भी पढ़े : दिल्ली का मौसम कभी भी ले सकता है करवट, कभी भी आ सकती है आंधी-बारिश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube