नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास कपड़ो से भरी एक इमारत भीषण आग की चपेट में आ गई।आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुंरत ही मौके पर अपनी 15 गाड़ियां भेजी। आपको बता दें कि दमकल विभाग को आग लगने की सूचना रविवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर मिली थी। इमारत में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
डिप्टी फायर ऑफिसर धर्मपाल भारद्वाज ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, हमारी दमकल की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए भेजी है। गाड़ियों को छोटी गलियां होने की वजह से घटना स्थल से आने-जाने में काफी दिक्कतें हुई। जिस 4 मंजिला इमारत में आग लगी उसमें कपड़े भरे हुए थे।
आपको बता दें कि यह घटना ज्योति नगर इलाके में रविवार शाम को हुई। जिसके बाद यह पूरी चार मंजिला इमारत में फैल गई। मकान में स्थित लोगों ने मकान को तुरंत खाली कर दिया। आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग इधर से उधर भागने लगे। आग इतनी भयानक थी कि आसापास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
ये भी पढ़े: दिल्ली में मेट्रो स्टेशन परिसरों में बिकेगी शराब, इन जगहों पर खुली दुकानें