होम / Fire Incident In Delhi: दिल्ली के सब्जी मंडी क्लॉक टावर इलाके में लगी भीषण आग, फायकर्मियों ने बचाई इतने लोगों की जान

Fire Incident In Delhi: दिल्ली के सब्जी मंडी क्लॉक टावर इलाके में लगी भीषण आग, फायकर्मियों ने बचाई इतने लोगों की जान

• LAST UPDATED : October 22, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Fire Incident In Delhi: दिल्ली के सब्जी मंडी क्लॉक टॉवर इलाके में एक घर में आग लगने के बाद अग्निशमन कर्मियों ने छह बच्चों और सात महिलाओं सहित 16 लोगों की जान बचाई।

दमकलकर्मियों ने बचाई 16 लोगों की जान

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को एक घर में भीषण आग लग गई। एक संकरी गली में स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगने के बाद लोग चीखते-चिल्लाते नजर आए। इस घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग ने दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकलकर्मी छह बच्चों और सात महिलाओं समेत कम से कम 16 लोगों की जान बचाने में सफल रहे। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोग इधर-उधर भागते नजर आए। इलाके के लोगों के चेहरे पर आग का खौफ साफ नजर आ रहा था।

 

एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, आग लगने की घटना सुबह 7.38 बजे पीएनबी सब्जी मंडी क्लॉक टॉवर घंटाघर के पास हरफूल सिंह बिल्डिंग में हुई। अतुल गर्ग के मुताबिक, कुल 8 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग एलपीजी सिलेंडर फटने से लगी थी। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है और तीन पुरुषों, सात महिलाओं और छह बच्चों सहित 16 लोगों को बचाया गया। आग घर की दूसरी मंजिल पर लगी थी।”

इसे भी पढ़े: Earthquake In Delhi-NCR: नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली NCR, यूपी, बिहार में…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox