Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiFirecrackers In Delhi: क्या रावण के पुतलों में लगा सकते हैं पटाखें,...

Firecrackers In Delhi: 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर बैन लगा रखा है। ऐसे में राज्य में इस बार दशहरे पर रावण के पुतलों में भी पटाखे नहीं लगाए जा सकते हैं। लेकिन करीब आ रहे दशहरा के लिए यह मांग की जा रही है रावण के पुतलों के दहन के लिए पटाखों के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी जाए।

धार्मिक महासंघ ने की थी मांग

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना इस बात को लेकर, सोमवार यानी आज फैसला कर सकते हैं। दिल्ली धार्मिक महासंघ ने उपराज्यपाल से मांग करते हुए कहा था कि इस पर जल्द से जल्द फैसला ले लिया जाए। ताकि, दिल्ली के लोग धूमधाम से विजयादशमी का त्यौहार मना सकें।

आदेश गुप्ता ने कि थी ये मांग

बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखते हुआ कहा था कि विजयदशमी पर धार्मिक भावनाएं आहत ना हों इसलिए ग्रीन पटाखों पर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) द्वारा लगाए बैन को हटाने के लिए मांग की थी।

ये भी पढ़ें: फिर बढ़ रही डेंगू की रफ्तार, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular