होम / FireFighting Robots : गर्मी में आग से अब नहीं जाएगी किसी की जान, देश में आ गया आग कंट्रोल करने वाला रोबोट

FireFighting Robots : गर्मी में आग से अब नहीं जाएगी किसी की जान, देश में आ गया आग कंट्रोल करने वाला रोबोट

• LAST UPDATED : March 31, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

FireFighting Robots : दिल्ली में मार्च महीने ने ही जबरजस्त गर्मी शुरू हो गया है। गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं भी काफी बढ़ जाती हैं। ऐसे में भारत मे पहली बार यूरोप की तर्ज पर आग पर काबू पाने वाला रोबोट आयात किया गया है। दिल्ली फायर विभाग के बेड़े में दो अत्याधुनिक ऐसे फायर फाइटर रोबोट शामिल किए गए हैं, जो अत्याधुनिक तकनीक से आग को बुझाने का माद्दा रखते हैं।

दिल्ली की तंग गलियों में आसानी से रोबोट जाकर आग पर कर लेगा नियंत्रण FireFighting Robots

FireFighting Robots

इतना ही नहीं, अब दमकल विभाग के किसी भी कर्मचारी को आग में झुलस कर अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी। क्योंकि दिल्ली की तंग गलियों मे जहां दमकल विभाग की गाड़ियां और अधिकारी नहीं घुस पाते हैं, वहां आसानी से यह रोबोट जाकर आग पर नियंत्रण कर लेगा। इस खास मशीन को रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग रोबोट कहा जाता है। यह करीब आग प्रभावित 100 मीटर का इलाका कवर कर सकता है और तुरंत आग पर काबू कर सकता है।

यह रोबोट पहुंच कर करीब 0 से 5 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से पानी आग पर फेंकता है और चंद मिनटों में आग को कंट्रोल कर लेता है। इतना ही नहीं, यह रोबोट उच्च दबाव के जरिये 3 हजार लीटर प्रति मिनट पानी का फ्लो छोड़ता भी है। जिस तरह से मौसम विभाग ने इस साल जबरदस्त गर्मी बढ़ने की आशंका जाहिर की है, उसके मद्देनजर दिल्ली फायर सर्विर्स के अधिकारियों का मानना है कि बढ़ते तापमान के चलते आगजनी की घटनाओं में इस बार काफी ज्यादा इजाफा होगा, ऐसे में यह फायर फाइटर रोबोट काफी मददगार साबित होगा। (FireFighting Robots)

Also Read : High Court Strict : अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ हाई कोर्ट सख्त

Also Read : Delhi riots 2020 : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को भेजे नोटिस

Also Read : Hearing In High Court On May 10 : उच्च न्यायालय में एफबी-ट्विटर और गूगल की याचिकाओं पर 10 मई को सुनवाई

Also Read : Pradeep Runs On The Streets At Night To Fulfill His Dream : दिन को काम करने के बाद प्रदीप अपने सपने को पूरा करने के लिए रात को सड़को पर है दौड़ता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox