इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
First Butterfly Park : काफी लंबे समय के बाद दिल्ली को उपहार स्वरूप पहला तितली पार्क मिला है। सिंघु बॉर्डर से एक किलोमीटर दूर स्थित मर्मुरपुर गांव में एक एकड़ भूमि में बना पार्क जनता को समर्पित कर दिया गया। उक्त पार्क का उपयोग अब आम जनता कर पाएगी। आनेवाले दिनों में यहां रंग बिरंगी तितलियों की 10 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलेंगी।
उत्तरी जिले के उप वन संरक्षक विपुल पाण्डेय के अनुसार यह परियोजना विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक था। इसके लिए विभाग गत वर्ष से काम कर रहा था। यहां आने वाले पर्यटक न सिर्फ तितलियों का दीदार कर सकेंगे, बल्कि उनके जीवन चक्र के बार में भी आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। पार्क में सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया गया है।
पार्क में रंग बिरंगी तितली का एक बड़ा आकार भी तैयार किया गया है, जो पार्क के मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इसके साथ ही लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए जगह-जगह बेंच लगाए गए हैं। ताकि लोग पार्क के अदभुत नजारे का आनंद उठा सकें। पार्क में नर्सरी में फलदार और औषधीय पौधों में तुलसी, आंवला, पीपल, अर्जुन, इमली, बहेड़ा समेत अन्य पौधे मिलेंगे। जिससे आप इसका भरपूर आनंद उठा सकेंगे। (First Butterfly Park)
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/
Connect With Us : Twitter | Facebook