होम / शरद पवार के घर ‘INDIA’ एलायंस कॉर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, इन प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा

शरद पवार के घर ‘INDIA’ एलायंस कॉर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, इन प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा

• LAST UPDATED : September 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) : इंडिया (INDIA) गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज मुंबई में पहली बैठक होने जा रही है। बता दें, विपक्षी दलों की यह बैठक दिल्ली में एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर होगी। बताया जा रहा है कि कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद 21 सदस्यीय अभियान समिति की बैठक होगी।

सीट के बंटवारे पर होगी चर्चा

जानकारी के अनुसार, कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में गठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के बीच सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा होगी। साथ ही यह भी जानकारी सामने निकलकर आ रही है कि गठबंधन में शामिल के सभी घटक दलों के बीच राज्य समझौते के लिए समय सीमा भी तय की जा सकती है। ताकि अगले साल 2024 में अपैल-मई के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन योजना और तैयारियों को गति मिल सके।

इन दलों की रहेगी मौजूदगी

सामने आई जानकारी के अनुसार, कॉर्डिनेशन कमेटी की इस बैठक में कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, आप, सपा, सीपीआईएम, डीएमके, जेएमएम, शिव सेना-यूबीटी, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी समेत अन्य पार्टियों के नेता शामिल होंगे। वहीँ, ईडी के सामने पेशी के कारण तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।

also read ; शादी से पहले राघव चड्ढा ने अपने प्यार पर की खुलकर बात ; ‘परिणीति को बताया भगवान का आशीर्वाद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox