India News (इंडिया न्यूज) : अमेजन कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक हरप्रीत गिल हत्याकांड मामले में पुलिस ने आज यानि शनिवार को पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि पांचवे आरोपी की पहचान भजनपुरा के सुभाष मोहल्ला निवासी अदनान (23) के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, अदनान पर पहले से तीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
सदर बाजार से गिरफ्तार हुआ अदनान
बता दें, दिल्ली पुलिस विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवीन्द्र सिंह यादव ने जानकारी दी है कि अदनान को राजधानी के सदर बाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो, इससे पहले इस हत्याकांड मामले में चार आरोपियों सोहेल, जुबैर, मोहम्मद समीर उर्फ माया और बिलाल गनी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
अमेजन मैनेजर की गोली मारकर हुई थी हत्या
बता दें, बीते मंगलवार रात उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर बाइक व स्कूटी सवार बदमाशों ने अमेजन के सीनियर प्रबंधक और उसके मामा को गोली मार दी थी। गंभीर हालत में मैनेजर हरप्रीत गिल (36) और उनके मामा गोविंद (32) को नजदीकी जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया गया था। जहां डॉक्टरों ने हरप्रीत को मृत करार दिया।
also read ; अमेजन वरिष्ठ प्रबंधक हत्याकांड में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की पकड़ से एक अभी भी फरार