इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
: राजधानी में नगर निगम चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले उद्धाटनों की झड़ी लग गई है। सत्तारुढ़ भाजपा और विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के नेता अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों के नामकरण से लेकर नई स्कूल की इमारतों और विकास कार्यों का उद्घाटन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तरी निगम के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के छात्रावास ब्लाक का उद्वाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया तो वहीं कुछ क्षेत्रों में पार्षदों ने अपने पार्कों का नामकरण और सामुदायिक केंद्रों का उद्धाटन किया। (Flood Of Inaugurations In Delhi)
हिंदूराव अस्पताल के कार्यक्रम में वीडियों कान्फ्रेसिंग से आदेश गुप्ता ने कहा किन निगम का हिंदूराव अस्पताल के माध्यम से दिल्ली के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही अस्पताल के मेडिकल कालेज के माध्यम से छात्रों को चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने का कार्य हो रहा है। सीमित संसाधनों के बाद भी निगम जिस प्रकार छात्रों के लिए सुविधाएं विकसित कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है। (Flood Of Inaugurations In Delhi)
स्थायी समिति अध्यक्ष जोगी राम जैन ने बताया कि इस नव-निर्मित छह मंजिला छात्रावास ब्लाक का निर्माण 3.44 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें छात्र-छात्राओं के लिए 56 कमरों की सुविधा हैं। जिसमें कुल 112 छात्र व छात्राएं रह सकते हैं। इसके साथ ही ब्लाक में वॉर्डन रूम, हास्टल केयरटेकर रूम, खाना खाने के लिए जगह, किचन रूम व हर तल पर छात्र व छात्राओं के लिए शौचालय सुविधा उपलब्ध है।
जोगी राम जैन ने बताया कि बालक राम अस्पताल के इनडोर वार्ड ब्लक में अभी नागरिकों के लिए 50 आक्सीजन बेड की सुविधा को शुरू किया जा रहा है। जिसमें भूतल पर 20 व प्रथम तल पर 30 बेड होंगे। आने वाले समय इसे 100 बेड तक कर दिया जाएगा। इन-डोर वार्ड ब्लाक में बाल चिकित्सा व सामान्य चिकित्सा की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस आठ मंजिला भवन का निर्माण 24.74 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। (Flood Of Inaugurations In Delhi)
नारायणा औद्योगिक क्षेत्र में एक सड़क का नाम समाजसेवी विलायती राम गर्ग के नाम से हुआ। वह इस औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारियों की एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे थे। इसके साथ ही तीर्थ स्थलों पर धर्मशालाओं के माध्यम से वह समाज सेवा में लगे थे। सड़क के नामकरण के उद्धाटन के दौरान करोलबाग जोन के चेयरमैन तेजराम फौर और भाजपा प्रवक्ता विरेंद्र बब्बर मौजूद रहे।(Flood Of Inaugurations In Delhi)
Also Read : Light House Center Inaugurated : डिप्टी सीएम ने किया डीएसईयू के पहले लाइट हाउस केंद्र का उद्धाटनhttps://indianewsdelhi.com/delhi/light-house-center-inaugurated/
Also Read : denial of delhi high court : 123 संपत्तियों की डी-लिस्टिंग पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट का इन्कार, केंद्र से मांगा जवाबhttps://indianewsdelhi.com/delhi/denial-of-delhi-high-court/
READ MORE :Youth Dies After Being Hit by Dumper डंपर की चपेट में आने पर युवक की मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook