होम / श्री गुरू तेग बहादुर के दिखाए मार्ग का करें अनुसरण: निशांत यादव

श्री गुरू तेग बहादुर के दिखाए मार्ग का करें अनुसरण: निशांत यादव

• LAST UPDATED : April 23, 2022

गुरुग्राम। Follow the path shown by Shri Guru Tegh Bahadur हिंद की चादर (Hind Ki Chadar) श्री गुरु तेगबहादुर जी (Shri Guru Tegh Bahadur Ji’s) के पानीपत (panipat)में 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला में चल रही व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लोग इस कार्यक्रम में भागीदार बनने के लिए बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे है।

400वें प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम दिए निर्देश Follow the path shown by Shri Guru Tegh Bahadur 

डीसी निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन तथा एडीसी विश्राम कुमार मीणा के मार्गदर्शन में इन तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों, ग्रन्थियों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। डीसी ने कहा कि श्री गुरु तेगबहादुर जी का 400वें प्रकाश पर्व ऐतिहासिक मौका है, और लोग इस समागम में पहुंचकर पुण्य के भागीदार बने। उन्होंने कहा कि पानीपत जाने वाली संगत को किसी तरह की कोई परेशानी न आए, इसके लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : युवती की हत्या के आरोपी को उम्र कैद

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार द्वारा पानीपत में श्री गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्घा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कायज्क्रम का मुख्य उद्देश्य हिन्द की चादर श्री गुरू तेग बहादुर जी की मानवता, सदभाव और शांति संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। श्री गुरू तेग बहादुर जी ने धर्म और मानवता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था जिसके कारण श्री गुरू तेग बहादुर हिन्द की चादर कहलाए।

यह भी पढ़ें : अतिरिक्त निगमायुक्त ने मानसून की तैयारियों को लेकर की बैठक

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox