India News (इंडिया न्यूज़): अमेजन कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक हरप्रीत गिल हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ताजा जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को पकड़ा है। वहीं, एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस लगातार पांचवे आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि हत्याकांड में दो पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोहेल और जुबैर के रूप में हुई है। पुलिस ने इन आरोपियों को तब दबोचा जब ये पंजाब भागने की फिराक में थे। सोहेल और जुबैर को दिल्ली के बुराड़ी से गिरफ्तार किया गया है। बता दें, इससे पहले बीते गुरुवार को पुलिस ने बिलाल गनी और मोहम्मद समीर को गिरफ्तार किया था।
बता दें, बीते मंगलवार रात उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर बाइक व स्कूटी सवार बदमाशों ने अमेजन के सीनियर प्रबंधक और उसके मामा को गोली मार दी थी। गंभीर हालत में मैनेजर हरप्रीत गिल (36) और उनके मामा गोविंद (32) को नजदीकी जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया गया था। जहां डॉक्टरों ने हरप्रीत को मृत करार दिया।
also read ; G-20 सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों को सजाने के लिए ढाई लाख गमले लगाए ; AAP