इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में छह शूटरों की पहचान की है। पुलिस का कहना है कि इनमें से चार शूटरों का मूसेवाला की हत्या में सीधा हाथ है। दिल्ली पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि हत्या के लिए विक्रम बराड़ ने शूटरों का इंतजाम किया था और वह साजिशकर्ता भी है। पुणे में गिरफ्तार सौरव महाकाल ने शूटरों को पैसे दिलवाए थे। स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि सिद्धेश से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं।
दिल्ली पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद आठ शूटरों में से छह की पहचान की है। इनमें से दो संतोष जाधव व शिवनाथ सूर्यवंशी को महाकाल ने विक्रम बराड़ से मिलवाया था। वारदात के बाद दोनों को साढ़े तीन-साढ़े तीन लाख रुपये दिए थे, जबकि बराड़ से मिलवाने के लिए 50 हजार रुपये महाकाल को दिए गए थे। धालीवाल ने दोहराया कि लॉरेंस ही मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से अलग-अलग राज्यों की पुलिस पूछताछ करने दिल्ली पहुंच रही हैं। अब पुणे पुलिस पूछताछ करने पहुंची है। लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली पुलिस के पास रिमांड पर है। उसका शुक्रवार को चार दिन का और पुलिस रिमांड लिया गया है।
बताया जा रहा है कि पुणे पुलिस की पूछताछ का उद्देश्य हत्याकांड के एक आरोपी और बिश्नोई गिरोह के बदमाश संतोष जाधव के ठिकाने के बारे में सुराग हासिल करना है। फिलहाल संतोष जाधव फरार है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएच धालीवाल ने बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड बताया था।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुणे ग्रामीण पुलिस के दो अफसरों की टीम लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने दिल्ली पहुंची है। मूसेवाला हत्याकांड में एक शूटर के रूप में पहचाने जाने वाला संतोष जाधव पुणे में एक हत्या के मामले में भी आरोपी है जिसमें उसके खिलाफ मकोका लगाया गया है। अधिकारी ने कहा कि जाधव के ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाने के अलावा पुणे ग्रामीण पुलिस यह भी जानना चाहती है कि क्या महाराष्ट्र का कोई अन्य युवक बिश्नोई गिरोह से जुड़ा है।
यह भी पढ़े : 30 से 32 प्रतिशत वायु प्रदूषण दिल्ली में ही होता है पैदा : गोपाल राय
यह भी पढ़े : दिल्ली का मौसम कभी भी ले सकता है करवट, कभी भी आ सकती है आंधी-बारिश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube