होम / पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी की दीवार व पेड़ गिरने से चार गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी की दीवार व पेड़ गिरने से चार गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

• LAST UPDATED : May 24, 2022

इंडिया न्यूज, गुरुग्राम Parshwanath Green Society news  सोमवार की देर रात आई आंधी और बारिश से सेक्टर-48 स्थित पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी की दीवार गिर गई। इसमें रिटायर्ड सेशन जज की गाड़ी समेत चार गाड़ियां दबकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे के समय कोई व्यक्ति इस जर्जर दीवार के पास नहीं था। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और हादसे की जांच शुरू कर दी है। लोगों ने आरोप लगाया कि इस दीवार में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया थौ, इसलिए यह दीवार गिर गई।

दीवार 12 फुट ऊंची और 50 फुट है लंबी

जानकारी के अनुसार सेक्टर-48 में पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी व आरोन विला सोसायटी एक साथ बनी हैं। दोनों के बीच में यह दीवार है। सोमवार देर रात को 12 फुट ऊंची और 50 फुट लंबी पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी की दीवार साथ लगती आरोन विला सोसायटी की तरफ जा गिरी। इस दीवार के साथ वहां लगे पेड़ भी दब गए। इस घटना में विला नम्बर-5, 6 और 7 में रहने वाले निवासियों की गाड़ियों के साथ रिटायर्ड सेशन जज आरएस विर्क की इनोवा करेस्टा नंबर-एचआर-26-सीएन 0023), डॉ. आयुषी की किया कार नंबर-एचआर-12एपी-7264, रामफूल नेहरा की क्रेटा कार नंबर-एचआर-26-डीई-9745 और एक कोरियन कम्पनी की गाड़ी इको स्पोर्ट नंबर-एचआर-26-सीयू- 2699 दबकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ग्रीवेंस कमेटी में भी उठाया जाएगा यह मामला

सबसे गम्भीर बात यह है कि इस जर्जर दीवार और असुरक्षित पेड़ों की बार-बार शिकायत के बावजूद पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी मैनेजमेंट ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। आरोन विला के निवासियों का कहना है कि वे पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी की मैनेजमेंट की शिकायत अब मुख्यमंत्री से करेंगे। ग्रीवेंस कमेटी में भी यह मामला उठाया जाएगा। आरोन विला के निवासियों में बेहद रोष है।

Also read : दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, बीते 24 घंटो में दर्ज हुए 1324 नए मामले

ये भी पढ़े : दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत, केजरीवाल सरकार द्वारा हरियाणा से माँगा जा रहा है पानी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox