इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों और सरकारी कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 59 उमर तक के लोगों के लिए फ्री सतर्कता डोज देने का आदेश जारी किया है। 21 अप्रैल से ही यह आदेश प्रबल माना जाएगा। सभी जिलाधिकारियों और जिला चिकित्सा अधिकारियों को इस आदेश के जरिए तुरंत यह सुविधा शुरू कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिन लोगों को कोरोना रोधक टीके की दूसरी डोज लगवाए हुए नौ महीने पूरे हो गये है वे सरकारी अस्पतालों या कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच सतर्कता डोज लगवा सकेंगे।
सतर्कता डोज उसी तौर पर दी जाएगी जो पहली और दूसरी डोज के दौरान दी गई थी। सतर्कता डोज के लिए कोविन एप पर कोई भी नयी रजिस्ट्री करने की जरूरत नहीं होगी। टीकाकरण केंद्र पर जाकर आधार कार्ड दिखाने पर केंद्र कर्मी ही आधार नंबर से पहले लगवाई गई डोज के दौरान की गई रजिस्ट्री में ही सतर्कता डोज लगवाने की भी रिपोर्ट दर्ज कर देंगे।
देखा जाए तो केंद्र सरकार ने नौ अप्रैल से 18 साल 59 वर्ष तक के लोगों के लिए निजी अस्पतालों में पैसे देकर सतर्कता डोज लगवाने की सुविधा शुरू करने का आदेश दिया था। लेकिन बाद में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में जल्दी ही सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर फ्री सतर्कता डोज लगवाने की सुविधा शुरू होगी।
बता दें कि कोरोना तेजी से दिल्ली सहित पूरे देश में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। दिल्ली में पहले सिर्फ 400-500 ही केस आ रहे थे वहीं अब तेजी से बढ़कर 1000 से ज्यादा हो चूके हैं। वहीं सरकार ने बताया है कि फिलहाल किसी प्रकार के डर की कोई चिंता नहीं है क्योंकि अभी तक किसी करोना मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
ये भी पढ़े : इलेक्ट्रिक बैटरी ब्लास्ट दुर्घटना से मौत, पुलिस द्वारा कंपनी पर मामला दर्ज