नई दिल्ली। दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्श में पांच दिनों का कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप की शुरुआत 02 अगस्त यानि की आज से शुरू हो गई है। आपको बता दें यहां कैंप 6 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस कैंप में 18 साल से ऊपर के लोग भाग ले सकते हैं। इस कैंप में यूनिवर्सिटी का कहना है कि ‘अंडर द मिशन मोड’ के अंतर्गत यह कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है जिसके नाम ‘कोविड वैक्सीनशन अमृत महोत्सव’ रखा गया है।
आपको बता दें कि इस कैंप का आयोजन यूनिवर्सिटी के ही डॉ एम ए अंसारी हेल्थ सेंटर द्वारा किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की स्टेटमेंट में यह कहा गया है कि इस कैंप का इनॉग्रेशन जेएमआई वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर के हाथो किया जा रहा है और इस दौरान कई और नई सुविधाएं भी हेल्थ सेंटर को दी जाएंगी।
मैक्स हेल्थ केयर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आरिफ मुस्तकीम के सहयोग से कैंप में एक माइक्रोबायोलॉजी लैबोरेट्री, मुफ्त कार्डियोलॉजी ओपीडी और अंसारी हेल्थ सेंटर में एक मुफ्त ऑर्थोपेडिक्स ओपीडी का भी उद्घाटन होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र 8-10 अगस्त से फिजियोथेरेपी छात्रों के लिए तीन दिवसीय ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो रहा है।
ये भी पढ़े: आज फिर गिरे सोने-चांदी के दाम, ग्लोबल मार्केट में भी देखने को मिला उतार-चढ़ाव