इंडिया न्यूज़, Delhi News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार की सुबह त्यागराज स्टेडियम में सैकड़ों लोगों के साथ योगासन करते दिखाई दिए। दिल्ली निवासियों को मुफ्त योग सिखाने का वचन देते हुए मुख्यमंत्री कहते है कि उनकी सरकार सभी स्कूलों के भीतर योग की शिक्षा प्रदान करना चाहती है। ‘दिल्ली की योगशाला’ के सदस्यों के साथ केजरीवाल के योगासन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी योग करते दिखाई दिए।
योगशाला में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार का आवेदन है कि सभी लोग प्रतिदिन योग करें और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा, ”यदि बच्चों को योग की आदत हो जाए तो यह योग उनके साथ पूरे जीवन जुड़ा रहेगा। हमारा उद्देश्य बच्चों को योग सिखाकर यह देखना है कि इसे स्कूलों में सइे किस प्रकार से शुरू किया जा सकता है।” सीएम का कहना है कि योग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने से लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी।
दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम को लेकर केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने भी योग मुफ्त में सीखा था और सभी दिल्ली वासियों के लिए भी यह मुफ्त होगा। केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में हजारों लोग योग कर रहे हैं, लेकिन हमें इसे लाखों में ले जाना है।” केजरीवाल ने कहा, ”कुछ लोग मेरी मुफ्त योगा सिखाने को लेकर आलोचना करते हैं। लेकिन केजरीवाल का कहना है कि जिंदगी की सबसे खूबसूरत और अनमोल चीजें फ्री ही होती हैं जैसे कि हवा है, वह भगवान ने सबको फ्री दी है। आने वाले समय पता नहीं कोई उद्योगपति इस पर भी टैक्स लगा दे। इसी प्रकार योग भी भगवान की खूबसूरत देन है।