होम / G-20 Food Festival: दिल्ली में फूड फेस्टिवल का आयोजन, आप भी चखें 29 देशों का लजीज खाना

G-20 Food Festival: दिल्ली में फूड फेस्टिवल का आयोजन, आप भी चखें 29 देशों का लजीज खाना

• LAST UPDATED : February 10, 2023

G-20 Food Festival: क्या आप दिल्ली में रहकर भारत के अलावा अन्य देशों के मशहूर खाने का स्वाद चखना चाहते हैं, तो दिल्ली में आयोजित होने वाले G20 फूड फेस्टिवल में जरूर जाएं। बता दें यह फूड फेस्टिवल कोई मामूली फूड फेस्टिवल नहीं, बल्कि G20 सम्मेलन में शामिल होने वाले 29 देशों का खान-पान का है।

क्या होगा खास? 

इस फूड फेस्टिवल की खास बात ये है कि जिन देशों के सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे वे खुद ही अपने शेफ, कुक और खान-पान में इस्तेमाल होने वाली सामग्री लेकर आएंगे। इस फेस्टिवल में आपको कई देशों के ऑथेंटिक खान-पान से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

फेस्टिवल में मिलेगी फ्री एंट्री 

बता दें कि ये फूड फेस्टिवल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। ये 11 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा। जिसकी टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक रखी गई है। इस फेस्टिवल में जाने वाले पर्यटकों के लिए खास बात ये है कि इसमें प्रवेश के लिए उन्हें एक भी रुपया नहीं देना होगा। इसमें फ्री एंट्री रखी गई है।

क्या है थीम? 

यह फूड फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर केंद्रित है इसीलिए इसकी थीम ‘टेस्ट द वर्ल्ड’ और ‘इंटरनेशनल इयर ऑफ बाजरा’ पर रखी गई है। इस फेस्टिवल के माध्यम से लोग अंतरराष्ट्रीय खानपान से रूबरू हो पाएंगे।

ये भी पढ़ें: याहू का कर्मचारियों को झटका, 20 फीसदी कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox