India News (इंडिया न्यूज़) : भारत की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन सफल रहा। आज इस सम्मेलन का दूसरा दिन था। बता दें इस सम्मेलन में शामिल होेने के लिए जी-20 के सदस्य 19 देशों और यूरोपीय संघ के प्रमुखों के अलावा भी भारत ने अन्य देशों के प्रमुखों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में ‘वन फ्यूचर’ पर सभी सदस्य देशों ने चर्चा की। इस चर्चा के बाद द्विपक्षीय बैठकें हुई, जिनमें तमाम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया । इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपी। वहीं, इस बैठक में शामिल हुए यूके पीएम ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने ग्रीन क्लाइमेट फंड के लिए 16 हजार करोड़ रुपये की मदद की बात कही है।
बता दें, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ऐलान किया है कि यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड में 2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 16 हजार करोड़ रुपये की मदद देगा। बता दें, यह यूके की ओर से किसी भी समस्या के लिए दी जाने वाली सबसे बड़ी राशि है। मालूम हो, कोपनहेगन में हुए COP15 के बाद 194 देशों ने मिलकर ग्रीन क्लाइमेट फंड की स्थापना की गई थी।
वहीं, ऋषि सुनक ने जी -20 के सभी देशों से अपील की है कि इस साल दिसंबर में होने वाले COP28 सम्मेलन से पहले सभी देश मिलकर काम करें और अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए अस्थिर अर्थव्यवस्थाओं की मदद करें ताकि वे जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से लड़ सकें।
ALSO READ ; G-20 के मंच पर पीएम मोदी ने रखे भारत के सुझाव