होम / G20 2023 Alert: दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर, स्टेशनों पर रखी जा रही है नजर, चप्पे-चप्पे की होगी सीसीटीवी से निगरानी

G20 2023 Alert: दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर, स्टेशनों पर रखी जा रही है नजर, चप्पे-चप्पे की होगी सीसीटीवी से निगरानी

• LAST UPDATED : September 8, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)G20 2023 Alert: जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे व मेट्रो पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रगति मैदान के आसपास के स्टेशनों पर खासी चौकसी बरती जा रही है। जिन रेलवे ब्रिज के नीचे से विदेशी मेहमानों का काफिला गुजरेगा, वहां विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है।आयोजन स्थल के सबसे करीब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। विदेशी मेहमानों का काफिला तिलक ब्रिज, भैरों रोड रेलवे ब्रिज, रिंग रोड रेलवे ब्रिज, सरदार पटेल मार्ग ब्रिज और अफ्रीका एवेन्यू ओवर ब्रिज से होकर गुजरेगा।

स्टेशन पर लगाए 75 सीसीटीवी कैमरे

इन जगहों पर अत्याधुनिक हथियार से लैस जवान तैनात किए गए हैं। आयोजन स्थल के आसपास से गुजरने वाली रेलवे पटरियों के पास भी जवानों को तैनात किया गया है जो लगातार गश्त कर रहे हैं। स्टेशनों के पास अंधेरे में रहने वाली जगहों पर लाइट लगाई गईं हैं। साथ ही, निगरानी के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर करीब 75 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनकी कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।

मेट्रो रूट की सीसीटीवी से निगरानी

प्रगति मैदान के आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो पुलिस के साथ-साथ सीआईएसएफ और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं। आयोजन के दौरान मेट्रो सेवा जारी रहेगी। मेट्रो के पूरे रूट पर लगे सीसीटीवी को बारीकी से निगरानी की जा रही है। सम्मेलन के दौरान रेलवे स्टेशनों और सम्मेलन स्थल के पास स्थित पटेल चौक, आरके आश्रम और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में वाहन खड़े नहीं होंगे। आवश्यक वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहनों को यहां ठहरने की इजाजत नहीं होगी।

एलजी ने परखीं तैयारियां

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जी-20 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस आयुक्त के साथ सुरक्षा तैयारियों की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि दिल्ली को सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न हिस्सों में पांच हजार से अधिक सीसीटीवी से लाइव फुटेज मिलेगी। इसके अलावा 25 सुरक्षाकर्मियों वाली दो टीमें अलग-अलग शिफ्टों में निगरानी करेंगी। सभी प्रकार की डिजिटल जानकारी चौबीस घंटे नियंत्रण कक्ष में भेजी जाएंगी। इसके बाद उन्होंने भारत मंडपम, एनडीएमसी के आपदा प्रबंधन केंद्र, पालम एयरपोर्ट के साथ दूसरे कई इलाकों का दौरा किया।

इसे भी पढ़े:G20 Summit Restrictions: दिल्ली-NCR में जी20 को लेकर आज से रहेंगे प्रतिबंध, ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर लगाई रोक, जानें पूरी खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox