India News(इंडिया न्यूज़)G20 2023 Delhi: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार जी जान से जुटी है। सुरक्षा के चलते कनॉट प्लेस और खान मार्केट का बाजार बंद रहेगा , 8 से 10 सितंबर को शुक्रवार शनिवार और रविवार पड़ रहा है। सबसे ज्यादा सेल इन्ही दिनों में होती है। हैवी ट्रैफिक भी इन्हीं तीन दिनों में होता है जबकि कारोबारियों को मार्केट बंद करने के लिए बोला गया है। तो डेलीगेट्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर कनॉट प्लेस को भी नहीं देख पाएंगे।
महीनों पहले से कनॉट प्लेस के कारोबारियों और व्यापारियों को उम्मीद थी कि G-20 समिट के दौरान बिजनेस में शानदार उछाल दिखेगा। डेलिगेट्स और उनके साथ आने वाले स्टाफ दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में आकर यहां की रौनक, चहल-पहल, सजावट, फाउंटेन और खूबसूरती देखेंगे। क्योंकि यहां साफ-सफाई के साथ-साथ ब्यूटीफिकेशन का भी काम हुआ, कारोबारियों ने खुद लगकर रेस्टोरेंट, शोरूम और दुकानों को चमका दिया. लेकिन जैसी ही समिट का वक्त करीब आया तो कारोबारियों को जोर का झटका लगा।
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य अमित गुप्ता का कहना है कि कनॉट प्लेस ऐतिहासिक मार्केट है। अंतरराष्ट्रीय सम्मिट होने जा रहा है। हमारे लिए नेशनल प्राईड का समय है लेकिन इसकी कीमत केवल हमें क्यों चुकानी पड़ रही है। हम सभी व्यापारियों को बड़ी निराशा हाथ लगी। कम से कम हजार करोड़ रुपए का कारोबार हो सकता था लेकिन अब सभी पर पानी फिर गया।
नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष मनप्रीत सिंह का कहना है कि अचानक से तीन दिनों के बंद का नोटिस मिलते ही हम सभी ने पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया कि कारोबार को बंद ना किया जाए लेकिन सुरक्षा कारणों से सीपी को बंद कर दिया गया।