India News(इंडिया न्यूज़) G20 2023 Greenery: G20 मे आने वाले मेहमानों के लिए राजधानी दिल्ली को पिछले कई महीनों से साजाया जा रहा है। अब G20 सम्मेलन के शुरू होने मे कुछ ही दिन बचे हैं। जिसके लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से लेकर MCD, NDMC,CPWD, PWD तमाम एजेंसियां दिन-रात एक कर साफ सफाई से लेकर दिल्ली को साजने संवारने मे जुटे हुए हैं। जी-20 के दौरान अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के सामने नई दिल्ली को बेहतरीन रूप में दिखाने के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है।
जी-20 सम्मेलन से पहले दिल्ली को हरा भरा करने के लिए इस साल 36 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य था, इसके लिए 21 विभागों ने पौधरोपण किया और अबतक 70 फीसदी लक्ष्य पूरा किया है। वन विभाग सड़कों पर 2.5 लाख गमले लगाकर सजा रहा है। एक लाख 80 हजार गमले अबतक सड़कों पर लगाए गए हैं। बाकी गमलों में फूल वाले पौधे सितंबर के पहले सप्ताह में लगा दिए जायेंगे, ताकि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पौधे पूरी तरह खिल सकें।
वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि वन विभाग द्वारा दिल्ली के धौलाकुआं से मेहराम नगर, आगे एयरपोर्ट का टेक्निकल एरिया, थीमाया सड़क, परेड सड़क, भैरों मार्ग, दिल्ली गेट, राजघाट, आईटीओ से भैरों मार्ग पर गमले लगाए गए हैं। एनडीएमसी व पीडब्ल्यूडी भवन और दिल्ली हाट को सजाया है। वन विभाग फूल वाले पौधे भी लगा रहा। इसमें मेरीगोल्ड, जाफरी, विंका, इक्सोरा, मउसानदा, कुल्फ़ा, पोर्टुलका, टेकोमा, चांदनी, हिबिसकस, जास्मिन शामिल हैं। इनके अलावा पत्तेदार पौधे ऐरेका पाम, रफीस पाम, फायकस पांडा, फायकस बेंजमिना, टपिओका, सांग ऑफ इंडिया, कोचीए, मौलश्री, फन पाम, सिंगोनियम लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली को हरा-भरा करने के लिए वन विभाग द्वारा गमले वाले पौधे दिल्ली के विभिन्न सड़कों पर लगाए जा रहे हैं। वन विभाग द्वारा दिल्ली की सड़कों को 2.5 लाख गमले, फूल, पत्ते वाले पौधों से सजाया जा रहा हैं। इसमें से 1 लाख 80 हज़ार गमले दिल्ली के अलग अलग सड़कों पर लगाए जा चुके हैं, बाकी गमलों में फूल वाले पौधे सितंबर के पहले सप्ताह में लगा दिए जाएगे, ताकि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पौधे पूरी तरह खिल सकें। इस सवाल के जवाब में राय ने कहा कि एलजी के अंतर्गत तमाम एजेंसियां है वे वन एवं पर्यावरण मंत्री होने के नाते दिल्ली सरकार के कार्यों के बारे में जानकारी दी रहे हैं। जहां तक श्रेय लेने की बात है तो इस पर राय ने कहा कि सभी के प्रयास दिल्ली बेहतर बनी है।
वन मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर ग्रीन कवर में काफी इजाफा देखा गया है। दिल्ली में जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20% था, वहीं दिल्ली सरकार की कोशिशों से 2021 में बढ़कर 23.06% हो गया है। पिछले 3 सालों में दिल्ली सरकार 1 करोड़ 18 लाख पौधे लगा चुकी है। इस साल भी दिल्ली सरकार ने 52 लाख पौधे लगाने का टारगेट तय किया था, 21 विभागों की मदद से दिल्ली सरकार ने अभी तक 36 लाख 20 हज़ार पौधे लगाए और बांटे यानी तकरीबन 70% वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। बाकी बचे 30% को विंटर एक्शन प्लान के तहत पूरा किया जाएगा।
इसे भी पढ़े:Amazon Manager Murder Case: अमेजन मैनेजर हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें आरेपी की क्राइम कुंडली