India News(इंडिया न्यूज़) G20 2023 Janamashtami: अगले महीने 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में -20 शिखर सम्मेलन होने जा रहे है। शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले सात सितंबर, जन्माष्टमी महोत्सव में दिल्ली के मंदिरों की सजावट में सम्मेलन का लोगो नजर आएगा। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान मंदिर में कई जगह रंग बिरंगे फूलों से जी–20 का लोगो बनाया जाएगा। इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है।
राजधानी के बड़े मंदिरों में जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान जी-20 शिखर सम्मेलन की झलक दिखाई देगी। वहीं, कृष्ण की झांकी के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन व इसके आयोजन स्थल भारत मंडपम से जुड़ी झांकी भी होगी। दूसरी तरफ मंदिरों की ओर से जन्माष्टमी के एक दिन पहले निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में जी-20 शिखर सम्मेलन व आयोजन स्थल से जुड़ी झांकी शामिल होगी।
जन्माष्टमी से एक दिन पहले इलाके में श्रीकृष्ण भगवान से जुड़ी शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में 15 झांकी शामिल होगी, इन झांकियों में श्रीकृष्ण भगवान के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन व आयोजन स्थल की झांकी को भी शामिल करने का निर्णय लिया है। श्रीकृष्ण भगवान की झांकियों के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन के संबंध में झांकी स्थापित की जाएगी।
जन्माष्टमी महोत्सव में मंदिरों ने चंद्रयान-तीन की सफलता को भी स्थान देने का निर्णय लिया है। मंदिरों की ओर से निकाले जाने वाली शोभा यात्रा में चंद्रयान-तीन की भी झांकी दिखाई देगी। नई दिल्ली स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर इस संबंध में तैयारी आरंभ हो गई है।
इसे भी पढ़े:QR Code Rakhi: राखी पर हुआ एक अनोखा वीडियो वायरल , बहन ने लगाई QR कोड वाली मेहंदी, भाई से कहा …