India News(इंडिया न्यूज़)G20 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के चलते दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने परिचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं। डीटीसी के अनुसार 9 और 10 सितंबर को 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के कारण प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के आसपास तथा नई दिल्ली जिला के क्षेत्र में यातायात गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान डीटीसी की सिटी बसें रिंग रोड पर संचालित होंगी और रिंग रोड से आगे दिल्ली के बार्डर की ओर चलेंगी। दिल्ली बंद को लेकर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है।
नई दिल्ली इलाके में बसों की परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति तो होगी लेकिन वे रिंग रोड से आगे दिल्ली में अंदर नहीं आ सकेंगी,केवल रिंग रोड पर समाप्त हो जाएंगी। दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवायजरी का उल्लेख करते हुए डीटीसी ने बताया है कि मालवाहक वाहनों और बसों को छोड़कर सामान्य वाहनों को रजोकरी बार्डर से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी। साथ सभी प्रकार के मालवाहक वाहन, वाणिज्यिक वाहन, अंतरराज्यीय बसें और स्थानीय सिटी बसें जैसे डीटीसी बसें और क्लस्टर को 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से लेकर 10 सितंबर को 23 बजकर 59 बजे तक मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर चलने की अनुमति नहीं होगी।
बागपत में दिल्ली-सहारनपुर रेलवे रूट पर बुधवार को दो ट्रेनें रद्द रहने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान यात्रियों को मजबूरन अपने निजी वाहनों या फिर डग्गामार वाहनों में सफर करना पड़ा।
इसे भी पढ़े:G20 2023: जी-20 के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा पर बरती और सख्ती, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…