India News(इंडिया न्यूज़)G20 Decoration: दिल्ली में जी-20 के लिए जोरो-शोरो से तैयारी चल रही है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि जी-20 के लिए बहुत सी सामान चोड़ी हो रही है। जी-20 के लिए रास्ते में जो लाइटिंग लगाई गई है वह चोरी हो रही है। लाइटिंग और सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए बिजली के केबल को स्मैकिए काटकर बेच रहे हैं।
कई जगहों पर फाउंटेन में फव्वारे के लिए जो पीतल के नोजल लगाए गए हैं, उसे भी बेच रहे हैं। केबल काटे जाने से कई जगह रिंग रोड पर अंधेरा छा गया है। पिछले डेढ़-दो महीनों में पीडब्ल्यूडी ने केबल चोरी, लाइटों की फीटिंग और नोजल चोरी के 50 से बहुत से मामले पुलिस में दर्ज किया गया है। दिल्ली में G20 समिट 8 से 10 सितंबर तक होनी जा रही है, इससे पहले करोड़ों रुपये खर्च करके दिल्ली को सजाया भी जा रहा है, लेकिन समिट से पहले ही सजावट का सामान चोरी होने लगा है।
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सड़कों पर बहुत अच्छे-अच्छे फाउंटेन लगाए गए हैं। बता दे कि इसकी भी चोरी की खबर सामने आ रही है। फाउंटेन में पानी के फव्वारे को ऊंचाई तक ले जाने के लिए पीतल के नोजल लगाया गया हैं, जो चोरी हो रही है। बता दे कि दिल्ली के भैरो मार्ग पर लगे फाउंटेन के कई नोजल चोरी हो गए थे।
सलीमगढ़ किले से लेकर राजघाट के बीच सड़कों पर रोशनी के लिए जो एलईडी लाइट्स लगाए गए हैं, उसकी फीटिंग ही चोरी हो जा रही है। लगातार केबल, इलेक्ट्रिक फीटिंग और नोजल चोरी होने से सौंदर्यीकरण पर खर्च किए गए कई सौ करोड़ रुपये का भी कोई फायदा नहीं हो पा रहा है। पीडब्ल्यूडी अफसरों ने बताया है कि पुलिस थानों में शिकायत के बाद भी पुलिस इन घटना को रोक नहीं पा रही है। अब तक 50 से अधिक ऐसी शिकायतें पीडब्ल्यूडी ने थानों में दर्ज किया है।
बता दे कि जी-20 के लिए प्रगति मैदान, मथुरा रोड और भैरो मार्ग पर बिजली कटने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सुंदर नगर में जनरेटर लगाया गया है। इसके लिए तारों को मोटे-मोटे केबल लाइनों से कनेक्ट किया गया है, जिसमें कॉपर वायर लगाया गया हैं।
पीडब्ल्यूडी अफसरों ने बताया कि कॉपर बहुत महंगा होता है, जिसे स्मैकिए चोरी छिपे काटकर बेच दे रहे हैं। सुंदर नगर के डीजी सेट के कॉपर वायर भी बहुत बार चोरी हो गई है। इससे मथुरा रोड का स्ट्रेच कई बार अंधेरा छा गया है। बता दे कि चोरी की सबसे ज्यादा घटना घटनाएं यमुना बाजार, हनुमान सेतु और निगम बोध घाट के आसपास के इलाके में देखी जा रही है।