India News(इंडिया न्यूज़) G20 Delhi Restrictions: अगले महीने 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां आखिरी दौर में हैं। सुरक्षा इंतजामों समेत सभी जरूरी चीजों का खाका बन चुका है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार जी जान से जुटी है। दुनिया के 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस दौरान दिल्ली में होंगे, ऐसे में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा तैयारियों में जुटी हुई है। दुनियाभर के नेता भारत की अध्यक्षता में होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजधानी में होंगे। इसलिए पुलिस-प्रशासन ने अभेद सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इस सिलसिले में दिल्ली 7 तारीख रात 12 बजे से छावनी में तब्दील हो जाएगी।
इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने 8 सितंबर से ही छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया है, जबकि इससे एक दिन पहले 7 सितंबर को जन्माष्टमी के दिन भी छुट्टी रहेगा। ऐसे में 7 से 10 सितंबर तक एक तरह से छुट्टी रहेगी। पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली में छुट्टी की खबर के साथ यह भी जानना जरूरी है कि उन 72 घंटों में क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा। कौन सा रूट प्रभावित हो सकता है और कौन सा मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro) बंद रहेगा।
दिल्ली में यहां लगेगी रोक
- दिल्ली से जाने वाली गाड़ियों को एंट्री नहीं मिलेगी, उन्हें ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- भारी, मध्यम और हल्के वाहन सहित किसी भी माल वाहन को दिल्ली में एंट्री नहीं दिया जाएगा।
- परमिशन के साथ आवश्यक सामान लेकर जाने वाली गाड़ियों को आने-जाने दिया जाएगा।
- दिल्ली मेट्रो के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरने और चढ़ने की परमिशन नहीं दिया जाएगा।
- रिंग रोड के आगे इंटर-स्टेट बसों को परमिशन नहीं दिया जाएगा।
- रजोकरी बॉर्डरी से किसी भी बस को परमिशन नहीं होगी, बस ड्राइवर सराय काले खां पहुंचने के लिए एमजी रोड से जा सकते हैं।
- नई दिल्ली जिले में टैक्सी और ऑटो वालों को काम करने की परमिशन नहीं होगी।
- होटल गेस्ट या निवासी जो बुक करेंगे उसे परमिशन होगी।
- धौलाकुआं की तरफ एनएच-48 पर कोई भी गाड़ी का मूवमेंट नहीं होगा।
- इवेंट के दौरान सभी प्रकार के माल वाहन, वाणिज्यिक गाड़ियां, इंटरस्टेट बसें, लोकल सिटी बसें, डीटीसी, DIMTS बसों को मथुरा रोड पर (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान टनल के भीतर आने की परमिशन नहीं होगी।
ट्रैफिक रूट में होगा बदलाव
जी-20 सम्मेलन की वजह से नई दिल्ली और खासकर जी-20 सम्मेलन के वेन्यू के आस-पास ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. इन तीन दिनों के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव होगा। VVIP इलाकों में केवल जरूरी सामानों को लेकर आ रहे वाहनो को एंट्री होगी। इनमें दूध, राशन, सब्जी, दवाई जैसी चीजें शामिल है। दिल्ली सरकार की बसें यानी DTC बसें भी नई दिल्ली से सटे दूसरे इलाकों से ही डायवर्ट या टर्मिनेट कर दी जाएंगी। दूसरे राज्य से आने वाली बसें गाजीपुर, सराय काले खां और आनंद विहार स्टेशन तक ही आ पाएंगी। यानी इंटरस्टेट बसें भी गाजीपुर, सराय काले खां और आनंद विहार पर ही टर्मिनेट कर दी जाएंगी। इस तरह गुड़गांव की तरफ से आ रही बसें रजोकरी बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ पाएंगी।
हर तरह कड़ी सुरक्षा का आयोजन
इस वैश्विक आयोजन के लिए राष्ट्रीय पर्व जैसे कड़े सुरक्षा इंतजाम होंगे. राजधानी पर चप्पे-चप्पे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी।
इसे भी पढ़े:G20 Car Demand Increases: दिल्ली में अचानक बढ़ी करोड़ों रुपये वाली कारों की डिमांड, जानें क्या जी-20 से है बढ़ोत्तरी का कनेक्शन