India News(इंडिया न्यूज़)G20 Earth Quake Alert: 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां आखिरी दौर में हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सात से 10 सितंबर तक दिल्ली हाई अलर्ट पर रहेगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार जी जान से जुटी है।
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भूकंप के झटकों पर भी विशेष नजर रहेगी। इसके लिए बाकायदा एक टीम गठित की गई है। दिन-रात भूकंप के हर झटके की निगरानी की जाएगी और राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ी सभी एजेंसियों को इसकी रिपोर्ट साझा की जाएगी। टीम आठ से 10 सितंबर के बीच अलग अलग शिफ्ट में एनसीएस में कंट्रोल रूम के जरिए हर भूकंप पर निगाह रखेगी।
जानकारी के अनुसार, जी-20 के दौरान विदेशी मेहमानों को भूकंप के झटकों से कोई दिक्कत न हो, कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके निमित्त राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के 15 विज्ञानी-तकनीशियनों की एक खास टीम बनाई गई है। इस टीम को लोधी रोड स्थित केंद्र में आने-जाने की कोई असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें विशेष अनुमति पत्र भी जारी करवा दिए गए हैं। साथ ही उनकी गाड़ियों के लिए भी अनुमति दे दी गई है। बताया जाता है कि यह टीम आठ से 10 सितंबर के बीच अलग अलग शिफ्ट में एनसीएस में कंट्रोल रूम के जरिए हर भूकंप पर निगाह रखेगी। जिस भी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 1.5 अथवा इससे अधिक होगी, उनकी जानकारी तत्काल दिल्ली और केंद्र सरकार, एनडीएमए, डीडीएमए व सभी संबंधित एजेंसियों को दी जाएगी। यह जानकारी पांच मिनट के भीतर ही साझा कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़े:G20 2023: आज शाम से दिल्ली में वाहनों की नो एंट्री, 10 सितंबर तक नहीं चलेगी बसें, पढ़े ये जरुरी खबर