India News(इंडिया न्यूज़)G20 Meeting: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए इंतजार खत्म हो गया है। शनिवार (9 सितंबर) से इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हो रहा है। जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कई ताकतवर देशों के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में होने वाले इस सम्मेलन में वैश्विक मद्दों पर सभी देशों के नेता चर्चा करेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है कि दुनिया के सबसे ताकतवर मंचों के मुखिया एक साथ दिल्ली में हैं। भारत की ओर से जी-20 शिखर सम्मेलन की थीम ‘वसुधैव कुंटुंबकम’ रखी गई है। इसलिए इस शिखर सम्मेलन में वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर ही ‘वन अर्थ’, ‘वन फैमिली’ और ‘वन फ्यूचर’ सत्र होंगे।
सुबह 09:20 से 10:20 बजे- भारत मंडपम में आगमन।
10:30 से 1:30 बजे- सत्र 1 – वन अर्थ थीम पर चर्चा होगी।
1:30 से 3:00 बजे- नेताओं के बीच बैठकें होंगी।
3:00 से 4:45 बजे- सत्र 2 – एक परिवार थीम पर चर्चा।
4:45 से 5:30 बजे- नेताओं के बीच बैठकें होंगी।
7:00 से 9:15- राष्ट्रपति द्वारा डिनर का आयोजन होगा।
जी-20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे में विकासशील देशो को आर्थिक मदद, विश्व बैंक और आईएमएफ में सुधार, क्रिप्टो करेंसी के लिए नए नियम, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर जोर, जलवायु परिवर्तन और रूस-यूक्रेन युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव जैसे मुद्दे शामिल हैं।